UP के पीलीभीत में बुल्डोजर एक्शनः दबंगों की फसल पर चला 'पीला पंजा', छुड़ाई गई पालिका की 700 हेक्टेयर जमीन

Pilibhit Latest News: बीसलपुर नगर पालिका प्रशासन ने उपजिलाधिकारी न्यायालय में इस बाबत मुकदमा दायर किया था। पिछले दिनों उप-जिलाधिकारी ने केस की अंतिम सुनवाई के बाद पालिका प्रशासन के पक्ष में आदेश जारी कर दिया था। उप-जिलाधिकारी का आदेश मिलते ही पालिका के अधिकारियों ने जमीन पर खड़ी ढेंचा की फसल जेसीबी से नष्ट करा दी। उसके बाद जमीन को कब्जे में ले लिया।

Updated Jun 9, 2023 | 02:18 PM IST

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Pilibhit Latest News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बुलडोजर एक्शन हुआ है। यह घटना बीसलपुर नगर पालिका की है, जहां पर अधिकारियों ने 700 हेक्टेयर जमीन से कब्जा छुड़ाया। अफसरों ने खड़ी फसल पर बुलडोजर (पीला पंजा) चलवाकर कब्जा मुक्त कराया। अधिकारियों ने जमीन पर खड़ी ढेंचा की फसल भी बुलडोजर चलाकर नष्ट करा दी।
जैसलमेर: बेघर हुए पाकिस्तान से आए हिंदू, IAS टीना डाबी के आदेश पर चला आशियाने पर बुलडोजर
नगर पालिका के संपत्ति प्रभारी जकील खां ने इस बारे में टाइम्स नाउ नवभारत रिपोर्टर को बताया कि गजरौला रोड पर रेंज आफिस के पास पालिका की 700 हेक्टेयर जमीन पर नगर के ही कुछ दबंगों ने काफी समय से कब्जा कर रखा था। दबंग उस जमीन पर खेती करते थे और उन्होंने उसी जमीन पर ढेंचा की फसल बो रखी थी, जिसको कब्जा मुक्त कराया गया।
बीसलपुर नगर पालिका प्रशासन ने उपजिलाधिकारी न्यायालय में इस बाबत मुकदमा दायर किया था। पिछले दिनों उप-जिलाधिकारी ने केस की अंतिम सुनवाई के बाद पालिका प्रशासन के पक्ष में आदेश जारी कर दिया था। उप-जिलाधिकारी का आदेश मिलते ही पालिका के अधिकारियों ने जमीन पर खड़ी ढेंचा की फसल जेसीबी से नष्ट करा दी। उसके बाद जमीन को कब्जे में ले लिया।
कब्जा हटवाते समय संपत्ति प्रभारी के अलावा नगरपालिका के कर अधीक्षक अंकित वर्मा भी थे। संपत्ति प्रभारी ने बताया कि जमीन खाली कराने के बाद उसके चारों ओर तार लगवा दिए गए हैं।700 हेक्टर जमीन को नगर पालिका प्रशासन ने कब्जे में ले लिया। (फैसल मलिक के इनपुट्स के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ ( cities News ) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों ( Latest Hindi News ) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अगली खबर