उदयपुर में घिनौना काम ! 15 लाख हिंदू महिलाओं के अंडरगारमेंट्स का डेटा चुराया, इस्लामिक देशों में बेचने की दी धमकी, आरोपी गिरफ्तार

Rajasthan Cyber Crime : अंडर गारमेंट्स कंपनी के पदाधिकारी उमेश विजय ने एसओजी में रिपोर्ट दी कि उनकी कंपनी से 92 लाख कस्टमर जुड़े हुए हैं। 24 अप्रैल को उनकी कंपनी को किसी हैकर ने ई-मेल किया कि आपके सर्वर को हैक करके 15 लाख लोगों का डेटा चुरा लिया।

Updated Jun 5, 2023 | 11:34 AM IST

उदयपुर में हुई गिरफ्तारी। (प्रतीकात्‍मक फोटो)

तस्वीर साभार : BCCL
Rajasthan Cyber Crime : उदयपुर में घिनौना काम करने वाले एक आरोपी को एसओजी ने पकड़ लिया है। इस शख्‍स ने पहले तो लेडीज अंडरगारमेंट्स सप्लाई करने वाली कंपनी से 15 लाख महिलाओं का पर्सनल डेटा चुरा लिया और फिर उसे इस्लामिक देशों में बेचने की धमकी देने लगा। गिरफ्तार आरोपी का नाम संजय सोनी उदयपुर का रहने वाला है। आरोपी ने कुछ अन्य हैकर्स के साथ मिलकर गारमेंट्स कंपनी से जुड़ी महिलाओं की पर्सनल डिटेल जैसे उनके नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, जन्म तिथि और साइज तक चुरा लिया। उसके बाद उदयपुर में बैठे आरोपी ने कंपनी को ब्लैकमेल करके पैसे भी हड़प रहा था। पूरे मामले में एडीजी एसओजी अशोक राठौड़ की मॉनीटरिंग में कार्रवाई की गई है।

टि्वटर पर दी गई जानकारी

इस संबंध में अंडर गारमेंट्स कंपनी के पदाधिकारी उमेश विजय ने एसओजी में रिपोर्ट दी कि उनकी कंपनी से 92 लाख कस्टमर जुड़े हुए हैं। 24 अप्रैल को उनकी कंपनी को किसी हैकर ने ई-मेल किया कि आपके सर्वर को हैक करके 15 लाख लोगों का डेटा चुरा लिया। उसके बाद 16 मई को एक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि 15 लाख हिंदू लड़कियों का डेटा इस्लामिक देशों में भेजा जा रहा है। 25 मई को फिर हैकर ने कंपनी को ई-मेल भेजकर सिस्टम की कमजोरी बताते हुए पैसे की डिमांड की। अगले दिन कंपनी से भेजे गए ई-मेल को भी ट्वीट कर दिया। इस बीच ये ही ट्विटर धारक रेलवे के ग्राहकों के बारे में लिखा कि हिन्दू लड़कियां डेटा इस्लामिक देशों को भेजा जा रहा है। रेलवे ने डाटा खुद होने से इनकार किया तो आरोपी ने वीडियो बनाकर वायरल करने की बात कही।

कंपनी ने आरोप में कही ये बात

कंपनी ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि आरोपी ग्राहकों के डेटा को हिन्दू लड़कियों का डेटा बताकर इस्लामिक देशों में भेजने की बात कहकर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है। उक्त प्रकरण की जांच इंस्पेक्टर पूनम चौधरी कर रही है। आरोपी हिंदू महिलाओं को सर्तक रहने की सलाह दे रहा था। तभी अकाउंट की जांच करती हुई एसओजी टीम ने तकनीकी आधार पर आरोपी की पहचान करके पकड़ लिया। आरोपी खुद के अकाउंट पर राष्ट्रवादी बताकर दिनभर विवादित पोस्ट शेयर कर रहा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर ( cities News ) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों ( Latest Hindi News ) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अगली खबर