Top Stocks to BUY: रेलवे और पावर स्टॉक दे रहे बंपर रिटर्न, वीडियो में देखें क्या है एक्सपर्ट की राय

Railway & Power Stocks to BUY: बीते कुछ समय में सरकारी क्षेत्र की कंपनियां शेयर बाजार में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। इनमें रेलवे, पावर और बैंकिंग शेयर शामिल हैं। असल में इन कंपनियों ने अपनी बैलेंस शीट में सुधार किया है।

Railway & Power Stocks to BUY

रेलवे और पावर स्टॉक में मौका

मुख्य बातें
  • रेलवे और पावर शेयरों में कमाई का मौका
  • दे सकते हैं अच्छा रिटर्न
  • गिरावट आने पर दांव लगाने की सलाह

Railway & Power Stocks to BUY: बीते कुछ समय में सरकारी क्षेत्र की कंपनियां शेयर बाजार में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। इनमें रेलवे, पावर और बैंकिंग शेयर शामिल हैं। असल में इन कंपनियों ने अपनी बैलेंस शीट में सुधार किया है। पिछले करीब 10 सालों में पीएसयू कंपनियों के प्रदर्शन अच्छा रहा है। इनका मुनाफा बढ़कर 2.5 लाख करोड़ रुपये हो गया है। बुधवार को राज्य सभा में पीएम मोदी ने कहा कि अधिकतर पीएसयू शेयर अच्छा रिटर्न दे रहे हैं। उनके ये बयान पीएसयू शेयरों को और मजबूती दे सकता है। 2014 के बाद से सरकार के प्रदर्शन के बारे में बताते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि पीएसयू शेयरों में लोगों का विश्वास बढ़ रहा है। पीएसयू कंपनियों की कुल संपत्ति 17 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गई है, जो 2014 में 9.5 लाख करोड़ रुपये थी। ऐसे में पीएसयू रेलेवे और पावर शेयर भी अच्छा रिटर्न दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें -

LIC Share Target: एलआईसी के शेयर में है दम, 34% रिटर्न की उम्मीद, जानिए एक्सपर्ट ने कितना रखा टार्गेट

विनिवेश पर सरकार का टार्गेट

मार्केट एक्सपर्ट विजय चोपड़ा के अनुसार पहले जब भी सरकार विनिवेश लक्ष्य रखती थी तो अक्सर उसे पूरा नहीं कर पाती थी। मगर इस बजट में विनिवेश के मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई। पर जुलाई के फुल बजट में इस पर चर्चा हो सकती है। अगर विनिवेश होता है तो सरकारी कंपनियों की वैल्यूएशन उचित हो सकती है।

किन शेयरों पर करें फोकस

चोपड़ा के टॉप पसंद रेलवे सेक्टर में आईआरएफसी, आरवीएनएल, रेल टेल और पावर सेक्टर में पीएफसी और पीटीसी हैं। हालांकि, चोपड़ा ने आगाह किया कि ये स्टॉक हाई वैल्यूएशन पर हैं और इनमें 20-30% की गिरावट के बाद ही निवेश करें।

देखें वीडियों

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited