Pi Coin: Pi Network का बड़ा धमाका ! 6th एनिवर्सरी पर लॉन्च कर दिया नया डोमेन, बिजनेस-ब्रांड को दिखाएगा रास्ता

Pi Network New Domain: 14 मार्च, 2025 को Pi Network ने अपनी 6वीं वर्षगांठ मनाई, जिसे Pi Day के नाम से भी जाना जाता है। इस अवसर पर प्लेटफॉर्म में बड़े अपग्रेड किए गए। हालाँकि, इसकी नेटिव क्रिप्टोकरेंसी, Pi Coin की कीमत में लगातार गिरावट आ रही है।

Pi Network New Domain

Pi नेटवर्क का नया कमाल

मुख्य बातें
  • Pi नेटवर्क का नया कमाल
  • लॉन्च कर दिया अपना डोमेन
  • यहीं से होगी डोमेन की शॉपिंग

Pi Network New Domain: 14 मार्च, 2025 को Pi Network ने अपनी 6वीं वर्षगांठ मनाई, जिसे Pi Day के नाम से भी जाना जाता है। इस अवसर पर प्लेटफॉर्म में बड़े अपग्रेड किए गए। हालाँकि, इसकी नेटिव क्रिप्टोकरेंसी, Pi Coin की कीमत में लगातार गिरावट आ रही है। एक्स पर एक पोस्ट में, Pi नेटवर्क ने अपनी वर्षगांठ और ग्लोबल इवेंट 'पाईफेस्ट' का जश्न मनाने के लिए कई ईकोसिस्टम अपग्रेड्स पेश किए। सबसे महत्वपूर्ण अपडेशन में से एक .pi डोमेन ऑक्शन मैकेनिज्म की शुरूआत है।

ये भी पढ़ें -

8th Pay Commission: नौकरी के दौरान 5 प्रमोशन के हकदार हो जाएंगे सरकारी कर्मचारी? 8वां वेतन आयोग लेकर आएगा खुशियों की सौगात

खरीद सकेंगे नए डोमेन

यह नया फीचर यूजर्स को Pi ईकोसिस्टम के अंदर बिजनेसों, ब्रांड्स, ऐप्लिकेशंस और पर्सनल यूज के लिए कस्टम डोमेन नाम खरीदने और सिक्योर करने की सुविधा देगा। इसका मकसद Pi Coin की फंक्शनैलिटी और नेटवर्क के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाना है।

यह कदम Pi Network के ओपन नेटवर्क की हाल ही में की गई नई सुविधाओं का एक सिलसिला है, जो पहले से बंद ईकोसिस्टम को बाहरी कनेक्शनों के लिए खोल रहा है।

नया इंटरफेस भी किया लॉन्च

Pi Network ने मेननेट इकोसिस्टम के लिए एक नया इंटरफेस भी लॉन्च किया है और मेननेट ऐप्लिकेशन की संख्या में वृद्धि की है। इन अपडेट से यूजर्स एक्सपीरियंस बेहतर होने और कम्युनिटी मेंबर्स के लिए अधिक कार्यक्षमता प्रदान करने की उम्मीद है।

Pi Fest शॉपिंग पीरियड शुरू

इसके अलावा Pi Fest शॉपिंग पीरियड शुरू हो गया है। इस दौरान यूजर्स को ईकोसिस्टम में Pi Coin खर्च करने का अवसर मिलेगा।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक क्रिप्टोकरेंसी की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited