Stocks To BUY 2025: बीत गया बजट ! अब किन शेयरों में कमाई का मौका, एक्सपर्ट्स ने सुझाए HDFC Bank, M&M समेत 10 नाम

Stocks To BUY After Budget 2025: मार्केट एक्सपर्ट्स ने बजट 2025 के बाद खरीदने के लिए 10 से अधिक शेयरों के नाम सुझाएं हैं। ये शेयर आज सोमवार को खरीदने की सलाह दी गयी है। इनमें जायडस लाइफ, एचडीएफसी बैंक, रेडिको खेतान, नौकरी, एमसीएक्स, इंडिगो, मैक्स हेल्थ, वेस्ट लाइफ, टाटा एलेक्सी, एमएंडएम और लेमन ट्री शामिल हैं।

Stocks To BUY After Budget 2025

10 शेयरों पर लगाएं दांव

मुख्य बातें
  • 10 शेयरों पर लगाएं दांव
  • एक्सपर्ट्स ने सुझाए नाम
  • HDFC Bank, M&M शामिल

Stocks To BUY After Budget 2025: मार्केट एक्सपर्ट्स ने बजट 2025 के बाद खरीदने के लिए 10 से अधिक शेयरों के नाम सुझाएं हैं। ये शेयर आज सोमवार को खरीदने की सलाह दी गयी है। इनमें जायडस लाइफ, एचडीएफसी बैंक, रेडिको खेतान, नौकरी, एमसीएक्स, इंडिगो, मैक्स हेल्थ, वेस्ट लाइफ, टाटा एलेक्सी, एमएंडएम और लेमन ट्री शामिल हैं। आगे जानिए किस शेयर के लिए कितना टार्गेट है।

ये भी पढ़ें -

Upcoming IPO Next Week: अगले हफ्ते खुलेंगे 5 IPO, सबसे सस्ता शेयर मिलेगा 47 रु का, जानें कब से मिलेगा निवेश का मौका

Zydus Life Share Price Target

फिनवर्सिफाई की फाउंडर ध्वनि पटेल ने जायडस लाइफसाइंसेज के शेयर खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि जायडस लाइफ का चार्ट स्ट्रक्चर बहुत दिलचस्प है। उन्होंने कहा कि इसके शेयर का टार्गेट 1020 रुपये है, स्टॉप लॉस 960 रुपये है। शनिवार को ये एनएसई पर 980.65 रुपये पर बंद हुआ था।

HDFC Bank Share Price Target

मार्केट एक्सपर्ट रचित खंडेलवाल ने सोमवार (3 फरवरी) को एचडीएफसी बैंक के शेयर खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि शॉर्ट-टर्म के लिए एचडीएफसी बैंक के शेयर का टार्गेट 1740 रुपये है, स्टॉप लॉस 1640 रुपये है। सीएमपी (शनिवार का क्लोजिंग प्राइस) : एनएसई पर 1692 रुपये

Radico Khaitan Share Price Target

मार्केट एक्सपर्ट आदित्य ने रेडिको खेतान के शेयर खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि यह शेयर में भारी वॉल्यूम के साथ मोमेंटम है। उन्होंने कहा कि रेडिको खेतान के शेयर का टार्गेट 2570 और 2670 रुपये है, स्टॉप लॉस 2170 रुपये है। NSE पर अंतिम क्लोजिंग भाव - 2373.90 रुपये

Naukri Share Price Target

चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग में टेक्निकल रिसर्च और एल्गो के वीपी कुणाल परार ने शॉर्ट टर्म के लिए नौकरी के शेयर खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि नौकरी के शेयर का टार्गेट प्राइस 7900 रुपये और 8150 रुपये है, स्टॉप लॉस 7580 रुपये है। सीएमपी : एनएसई पर 7812 रुपये

MCX Share Price Target

कुणाल परार ने सोमवार (3 फरवरी) के लिए MCX के शेयर खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि शॉर्ट टर्म के लिए MCX के शेयर का टार्गेट 5825 रुपये और 5950 रुपये है, स्टॉप लॉस 5650 रुपये है। CMP : 5770 रुपये

IndiGo Share Price Target

मार्केट एक्सपर्ट संतोष ने इंडिगो के शेयर खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इंडिगो के शेयर सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे हैं और यह कंजम्पशन स्पेस से एक टॉप चुना हुआ शेयर है। उन्होंने इंडिगो के शेयरों के लिए 4600 रुपये का टार्गेट प्राइस और 4450 रुपये का स्टॉप लॉस तय किया है। सीएमपी: एनएसई पर 4506.95 रुपये

Max Healthcare Share Price Target

सेंट्रम ब्रोकिंग के इक्विटी रिसर्च टेक्निकल और डेरिवेटिव्स के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (एवीपी) नीलेश जैन ने शॉर्ट-टर्म के लिए मैक्स हेल्थकेयर के शेयर खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने NSE पर 1160 रुपये का टार्गेट प्राइस, 1080 रुपये का स्टॉप लॉस तय किया है। सीएमपी - 1116.20 रुपये

Westlife Share Price Target

मार्केट एक्सपर्ट कुणाल ने शॉर्ट-टर्म के लिए वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड के शेयर खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने 810 और 830 रुपये का टार्गेट प्राइस तय किया है, स्टॉप लॉस: 750 रुपये। सीएमपी: एनएसई पर 778 रुपये

Tata Elxsi Share Price Target

मार्केट एक्सपर्ट आदित्य अग्रवाल ने टाटा इलेक्सी के शेयर खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने NSE पर 6800 रुपये का टार्गेट प्राइस और 6383 रुपये का स्टॉप लॉस तय किया है।

M&M Share Price Target

मार्केट एक्सपर्ट देवांग शाह ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने 3240 रुपये का टार्गेट प्राइस और 3000 रुपये का स्टॉप लॉस तय किया है। सीएमपी : एनएसई पर 3069.85 रुपये

Lemon Tree Share Price Target

मार्केट एक्सपर्ट आदित्य अग्रवाल ने लेमन ट्री के शेयर खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने इसका टार्गेट प्राइस 160 रुपये, स्टॉप लॉस 135 रु बताया है। सीएमपी: 142.90 रुपये

डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited