OnlyFans एक्ट्रेस की होटल की बालकनी से गिरकर हुई मौत, शूटिंग के दौरान हुआ हादसा
रिपोर्ट में कहा गया है एक सीन फिल्माने के दौरान वह कथित तौर पर बालकनी से गिर गई थीं। दो पुरुष उसके साथ सीन शूट कर रहे थे। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

अन्ना बीट्रीज परेरा की मौत
OnlyFans Actress Dies: द यूएस सन की एक रिपोर्ट के अनुसार, ओनलीफैंस (OnlyFans) अभिनेत्री 27 वर्षीय पोर्न स्टार अन्ना बीट्रिज परेरा अल्वेस (Anna Beatriz Pereira Alves) की कथित तौर पर ब्राजील के एक होटल की बालकनी से गिरने से मौत हो गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जब यह घटना घटी तब वह एक एडल्ट कंटेंट साइट के लिए एक सीन फिल्मा रही थी। एना पोली के नाम से भी जानी जाने वाली एना बीट्रिज रियो डी जनेरियो में एक सीन की शूटिंग कर रही थी और तभी कथित तौर पर बालकनी से गिर गईं। वह ओनलीफैंस के लिए वीडियो कंटेंट बनाती थीं।
होटल परिसर में मिला शव
द यूएस सन की रिपोर्ट के मुताबिक, शव होटल परिसर के आंगन में मिला। रिपोर्ट में कहा गया है एक सीन फिल्माने के दौरान वह कथित तौर पर बालकनी से गिर गई थीं। दो पुरुष उसके साथ सीन शूट कर रहे थे। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने परस्पर विरोधी बयान दिया है। जिस होटल में यह घटना घटी, उसका नाम स्थानीय तौर पर चार सितारा मोंट ब्लैंक अपार्ट होटल है। सुराग के लिए होटल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
बॉयफ्रेंड ने दी मौत की जानकारी
ओनलीफैंस अभिनेत्री अन्ना की मौत की जानकारी उनके बॉयफ्रेंड पेड्रो हेनरिक ने दी। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा, तुम्हारे बिना यह बहुत मुश्किल है। जैसे-जैसे घंटे बीत रहे हैं, दिल डूबने लगता है और मेरे दिल का दर्द और बढ़ जाता है।
हेनरिक ने ब्राजीलियाई पत्रिका क्यूम से भी बात की। उन्होंने कहा कि मामले की सारी जानकारी पहले से ही पुलिस के पास है और वे जांच कर रहे हैं। अगर कोई दोषी है, तो वे भुगतान करेगा और अपराधी का पता चल जाएगा। उसकी मौत गिरने से हुई। उसे बचाने का समय नहीं था। घटना के सिलसिले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति बाइडन की सुरक्षा मंजूरी की रद्द, अब नहीं मिल सकेगी खुफिया ब्रीफिंग

US Missing Plane: लापता हुआ विमान अलास्का में दुर्घटनाग्रस्त, समुद्र में मिला मलबा; 10 लोगों की हुई मौत

अमेरिका में 9 दिन के भीतर तीसरी बड़ी घटना से मचा हड़कंप, अलास्का के ऊपर बीच हवा में गायब हुआ विमान

आतंकवाद से दुखी है 'आतंक का आका'; खैबर पख्तूनख्वा में मारे गिराये 12 आतंकी, सुरक्षाकर्मियों ने मिशन को कुछ यूं दिया अंजाम

नाइजीरिया में सैन्य टुकड़ी पर हथियारबंद लोगों ने किया हमला, 10 सैनिकों की मौत; कई घायल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited