जब क्रिकेट में उलझी थी दुनिया, नासा ने अंतरिक्ष में उड़ा दिया गर्दा
Shishupal Kumar
Nov 19, 2023
इस समय पूरा देश क्रिकेट विश्व कप में डूबा है, रोहित-कोहली के जयकारे लग रहे हैं
Credit: BCCI
नासा को मिली 'पहली रोशनी'
इसी बीच नासा ने अंतरिक्ष में बड़ा खेल कर दिया है, उसने चांद से आगे डाटा भेज दिया है
Credit: NASA/Pixabay
पहली बार लेजर के माध्यम से चंद्रमा से कहीं बहुत आगे डाटा भेजा गया है
Credit: NASA/Pixabay
नासा के डीप स्पेस ऑप्टिकल कम्युनिकेशंस (DSOC) प्रयोग ने पहली बार चंद्रमा से कहीं बहुत दूर
Credit: NASA/Pixabay
लेजर के माध्यम से डेटा भेज और प्राप्त कर "पहली रोशनी" हासिल की है
Credit: NASA/Pixabay
ऑप्टिकल संचार को पृथ्वी की निचली कक्षा और चंद्रमा की कक्षा के बीच प्रदर्शित किया गया है
Credit: NASA/Pixabay
डीएसओसी प्रयोग अंतरिक्ष यान के संचार करने के तरीके को बदल सकता है
Credit: NASA/Pixabay
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि यह ऑप्टिकल संचार का अब तक का सबसे दूर का प्रदर्शन है
Credit: NASA/Pixabay
.परीक्षण डेटा भी अपलिंक और डाउनलिंक लेजर के माध्यम से एक साथ भेजा गया था
Credit: NASA/Pixabay
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: इस पाकिस्तान में पाक का ही पासपोर्ट है बैन, भारत की अनुमति पर ही मिलती है एंट्री
ऐसी और स्टोरीज देखें