इस पाकिस्तान में पाक का ही पासपोर्ट है बैन, भारत की अनुमति पर ही मिलती है एंट्री

शिशुपाल कुमार

Nov 19, 2023

दुनिया के नक्शे पर दो पाकिस्तान हैं, एक जिसे आतंकी हरकतों के कारण दुनिया जानती है

Credit: canva

हाथ से दागने वाली मिसाइल

दूसरे पर सिर्फ भारत का अधिकार है, यहां पाकिस्तान की कुछ नहीं चलती

Credit: pixabay

यहां तक कि उसका पासपोर्ट भी इस पाकिस्तान में बैन है, यहां भारत का ही शासन है

Credit: pixabay

दूसरा पाकिस्तान भारत के झारखंड राज्य में हैं और 200 साल पुराना है

Credit: BCCL

भारत के इस पाकिस्तान में मुस्लिम नहीं बल्कि हिंदू रहते हैं

Credit: pixabay

अब जाहिर है कि जब यह पाकिस्तान भारत में तो यहां पाकिस्तान का पासपोर्ट मान्य नहीं होगा

Credit: wikipedia

किसी भी विदेशी को यहां जाने के लिए भारत से अनुमति लेनी होगी, वीजा लेना होगा

Credit: BCCL

भारत में स्थित यह पाकिस्तान झारखंड के देवघर जिले के सबेजौर पंचायत का एक टोला है

Credit: google

हालांकि अब इस गांव का नाम बदले की बात कही जा रही है

Credit: pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पाकिस्तान की ये सड़क है दुनिया का आठवां अजूबा, कहलाता है सपनों का हाईवे

ऐसी और स्टोरीज देखें