जब नासा ने अंतरिक्ष में सैटेलाइट को ब्लास्ट करा मोड दिया एस्टेरॉयड का रास्ता
शिशुपाल कुमार
Mar 30, 2024
हमारी धरती को सबसे बड़ा खतरा, एस्टेरॉयड से ही है, जिसे हम क्षुद्गग्रह भी कहते हैं
Credit: pixabay
क्यों खामोश हैं बिहार के बाहुबली
हमारे ब्रह्मांड में घूमते ये एस्टेरॉयड अगर पृथ्वी से टकरा गए तो तबाही आ सकती है
Credit: pixabay
इन्हीं एस्टेरॉयड को रोकने के लिए नासा ने हाल ही में एक मिशन DART को अंजाम दिया था
Credit: nasa
नासा ने अपने DART स्पेसक्राफ्ट की टक्कर जानबूझकर एक एस्टेरॉयड से कराई
Credit: nasa
इस क्रैश की वजह से 170 मीटर चौड़े एस्टेरॉयड Dimorphos ने न सिर्फ अपना रास्ता बदल लिया
Credit: nasa
बल्कि उसका साइज भी बदलकर 'तरबूज' जैसा हो गया
Credit: nasa
इस मिशन से फायदा यह होगा कि भविष्य में जब भी पृथ्वी की ओर कोई एस्टेरॉयड आएगा
Credit: nasa
तो उस एस्टेरॉयड का रास्ता, सैटेलाइट की टक्कर से बदला जा सकेगा
Credit: nasa
जिससे पृथ्वी पर आने वाली संकट टल जाएगी और धरती जीवन सुरक्षित रहेगा
Credit: pixabay
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: ब्रह्मांड में कितने सूर्य हैं? गिनते-गिनते थक जाइएगा
ऐसी और स्टोरीज देखें