Mar 30, 2024

ब्रह्मांड में कितने सूर्य हैं? गिनते-गिनते थक जाइएगा

शिशुपाल कुमार

Credit: canva

मेरे पति को मार दो

हमारा सूर्य वास्तव में एक बड़ा तारा है और हमारे ब्रह्मांड में ऐसे अरबों-खरबों तारे हैं

Credit: canva

हमारी अपनी आकाशगंगा में 200 अरब से 400 अरब तारे हैं

Credit: canva

ब्रह्मांड में अरबों आकाशगंगाएं हैं और प्रत्येक आकाशगंगा में करोड़ों सूर्य हैं

Credit: canva

अभी तक वैज्ञानिकों ने सूर्य की वास्तविक संख्या या कोई ठोस अनुमान का पता नहीं लगा पाया है

Credit: canva

सूर्य के नाम से हम सिर्फ अपने सूरज दादा को ही जानते हैं, लेकिन सूर्य असली में एक तारा है

Credit: canva

और ऐसा करोड़ों तारे हमारी अकाशगंगा समेत पूरे ब्रह्मांड में मौजूद हैं

Credit: canva

हमारा सौरमंडल सूर्य और उसकी परिक्रमा करते ग्रह, क्षुद्रग्रह और धूमकेतुओं से बना है

Credit: canva

इसके केन्द्र में सूर्य है और सबसे बाहरी सीमा पर वरुण (ग्रह) है

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सबसे पहले किसने कहा था कि धरती गोल है, मानने को तैयार नहीं थे लोग

ऐसी और स्टोरीज देखें