​ये हैं दुनिया के 5 सबसे बड़े बैंक, भारत का ये बैंक भी है लिस्ट में शामिल

Shashank Shekhar Mishra

Mar 19, 2024

​बैंकिंग सिस्‍टम

किसी भी देश का बैंकिंग सिस्‍टम जितना मजबूत होता है उतना ही उस देश की अर्थव्यवस्था भी स्‍ट्रांग होती है।​

Credit: istock

यहां पढ़ें देश-दुनिया की ताजा खबरें

​दुनिया में सबसे मजबूत मानी जाने वाली अमेरिकन इकॉनमी भी बैंक के बल-बूते ही इतनी मजबूत है।

Credit: istock

​ तो चलिए जानते हैं विश्व के 5 सबसे बड़े बैंक के बारे में

Credit: istock

​जेपी मॉर्गन चेज विश्व का सबसे बड़ा बैंक है जिसका हेडक्वार्टर न्यूयॉर्क में स्थित है।

Credit: istock

​दूसरे नंबर पर बैंक ऑफ अमेरिका का नाम आता है।

Credit: istock

​तीसरे स्थान पर चीन का बैंक ऑफ चाइना लिमिटेड आता है।

Credit: istock

​चौथे स्थान पर भी चीन का एग्रीकल्चर बैंक ऑफ चाइना का नाम आता है।

Credit: istock

​​HDFC बैंक​

​​पांचवे नंबर पर भारत के बैंक का कब्जा है। HDFC बैंक दुनिया के टॉप 5 बैंकों की लिस्ट में शामिल है।​

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: धरती से 20 अरब किमी. दूर जा पहुंचा ये स्पेसक्राफ्ट, आज भी भेज रहा संदेश

ऐसी और स्टोरीज देखें