दुनिया का सबसे छोटा आईलैंड, जहां है सिर्फ एक घर और एक पेड़

शिशुपाल कुमार

Jan 21, 2024

अमेरिका में सबसे छोटा आईलैंड

दुनिया में एक से एक आईलैंड है, लेकिन दुनिया का सबसे छोटा आईलैंड अमेरिका में स्थित है

Credit: pixabay

पावर दिखाने लगा ईरान

जस्ट रूम इनफ

न्यूयॉर्क के एलेक्जेंड्रिया बाय के पास जस्ट रूम इनफ नाम का आईलैंड दुनिया का सबसे छोटा आईलैंड है

Credit: Wikimedia-commons

सिर्फ एक घर

जस्ट रूम इनफ आईलैंड इतना छोटा है कि यहां सिर्फ एक घर और एक पेड़ है

Credit: Wikimedia-commons

3,300 स्क्वायर फीट

जस्ट रूम इनफ आइलैंड सिर्फ 3,300 स्क्वायर फीट जगह में है

Credit: wikimedia-commons

गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड

यही कारण है कि जस्ट रूम इनफ का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है

Credit: crustilye

निजी संपत्ति

पहले यह आईलैंड हब आईलैंड के रूप में जाना जाता था, 1950 में इसे एक परिवार ने खरीद लिया था

Credit: Rainmaker1973

छुट्टियां मनाना था परिवार

यह परिवार यहां छुट्टियां मनाने के लिए आता था

Credit: pixabay

बनी अलग पहचान

धीरे-धीरे इस आईलैंड ने सुर्खियां बटोरनी शुरू की, दुनिया में इसकी एक अलग पहचान बन गई

Credit: DurhamWASP

हजारों टूरिस्ट देखने आते

आज की तारीख में इस आईलैंड को देखने पूरे साल हजारों टूरिस्ट आते हैं

Credit: crustilye

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत के पीछे-पीछे चांद पर पहुंचा जापान, लैंडिंग के दौरान उड़ा दिया धुआं

ऐसी और स्टोरीज देखें