Jan 21, 2024
दुनिया में एक से एक आईलैंड है, लेकिन दुनिया का सबसे छोटा आईलैंड अमेरिका में स्थित है
Credit: pixabay
न्यूयॉर्क के एलेक्जेंड्रिया बाय के पास जस्ट रूम इनफ नाम का आईलैंड दुनिया का सबसे छोटा आईलैंड है
Credit: Wikimedia-commons
जस्ट रूम इनफ आईलैंड इतना छोटा है कि यहां सिर्फ एक घर और एक पेड़ है
Credit: Wikimedia-commons
जस्ट रूम इनफ आइलैंड सिर्फ 3,300 स्क्वायर फीट जगह में है
Credit: wikimedia-commons
यही कारण है कि जस्ट रूम इनफ का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है
Credit: crustilye
पहले यह आईलैंड हब आईलैंड के रूप में जाना जाता था, 1950 में इसे एक परिवार ने खरीद लिया था
Credit: Rainmaker1973
यह परिवार यहां छुट्टियां मनाने के लिए आता था
Credit: pixabay
धीरे-धीरे इस आईलैंड ने सुर्खियां बटोरनी शुरू की, दुनिया में इसकी एक अलग पहचान बन गई
Credit: DurhamWASP
आज की तारीख में इस आईलैंड को देखने पूरे साल हजारों टूरिस्ट आते हैं
Credit: crustilye
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स