Jan 21, 2024
Credit: JAXA
जापानी अंतरिक्ष एजेंसी JAXA का SLIM नाम का स्पेस क्राफ्ट 19 जनवरी को चांद पर लैंड किया
हालांकि 20 जनवरी को जापान ने SLIM की सफलता की पुष्टि की, लेकिन इस मिशन में एक खराबी भी आई गई है
यह स्पेसक्राफ्ट अब तक चांद पर भेजे गए सभी अंतरिक्ष यान से बेहद खास है, इसे पिन पॉइंट लैंडिंग करना था
अभी तक अंतरिक्ष यानों को एक विशाल एरिया दिया जाता रहा है, जिसमें वह जहां चाहें, वहां उतर सकते हैं
लेकिन स्लिम को सिर्फ 100 मीटर का एरिया दिया गया, जिसमें उतरना था और वो उतरा भी
SLIM चांद पर लैंड करने के पास सौर उर्जा से अपने लिए बिजली नहीं बना पा रहा है
जापान का स्पेसक्राफ्ट अभी तक बैट्री से ही चल रहा है, जो जल्द ही खत्म हो सकता है
हालांकि सूर्य के प्रकाश का कोण बदलने पर इसे फिर से पावर मिल सकती है, जिसमें काफी समय है
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स