Nov 1, 2023

नहाने से डरता था ये राजा, दुनियाभर में सबसे लंबे समय तक किया था शासन

Ravi Vaish

दुनियाभर में ऐसे कई राजा हुए जिनके बारे में कई किवदंतियां जुड़ी हैं

Credit: Facebook

Rajnikanth in UP

कई राजा अपनी खास और अजीबोगरीब आदतों के चलते आज भी याद किए जाते हैं

Credit: Facebook

बात यहां दुनियाभर में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला राजा की

Credit: Facebook

फ्रांस के King Louis XIV दुनिया में सबसे अधिक समय तक शासन करने वाले राजाओं में हैं

Credit: Facebook

उन्होंने फ्रांस पर 72 साल से ज्यादा समय तक शासन किया था

Credit: Facebook

बताते हैं कि फ्रांस के राजा लुई14 वें को पानी से डर लगता था जिससे वो रोज नहीं नहाते थे

Credit: Facebook

उस समय फ्रांस में यह आम धारणा थी कि नहाने से तमाम बीमारियां फैलती हैं

Credit: Pixabay

उनके महल पैलेस ऑफ वर्सेलिस में दिनभर परफ्यूम का छिड़काव होता रहता था

Credit: Facebook

लुई 14 वें नई डिजायन की पोशाकें, हाई हील्स और खास छपाई के कपड़े खूब पहनते थे

Credit: Facebook

Thanks For Reading!

Next: एलियंस हैं या नहीं, नासा की रिपोर्ट से हो गया खुलासा

Find out More