एलियंस हैं या नहीं, नासा की रिपोर्ट से हो गया खुलासा
शिशुपाल कुमार
Nov 1, 2023
एलियंस को लेकर दावे होते रहे हैं, यहां एलियन है, वहां एलियन है, यूएफओ से आए और गए
Credit: pixabay
स्टील्थ विध्वंसक युद्धपोत
ये तमाम बातें हमें सुनने को मिलती रही है, लेकिन सच क्या है, इसका किसी को पता नहीं है
Credit: pixabay
लेकिन अब नासा ने इन तमाम बातों से पर्दा उठा दिया है, इसकी सच्चाई बता दी है
Credit: nasa
नासा की रिपोर्ट में फिलहाल एलियन न होने की बात कही गई है, लेकिन कुछ चीजों पर संदेह है
Credit: pixabay
UFO की जांच कर रही नासा को इस घटना के पीछे एलियंस का हाथ होने का कोई सुबूत नहीं मिला है
Credit: pixabay
हालांकि नासा ने इस संभावना से इनकार भी नहीं किया है
Credit: pixabay
नासा की 36 पेज की इस रिपोर्ट में इस मामले से जुड़ी कई तकनीकी और वैज्ञानिक टिप्पणियां हैं
Credit: pixabay
नासा ने कहा कि ऐसा कोई कारण नहीं दिखा है, जिससे एलियंस होने की बात कही जाए
Credit: us-navy
हालांकि कुछ तो ऐसा है, जिसके कारण ये UFO यहां तक पहुंचे और देखे गए
Credit: pixabay
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: इस देश में हुआ था ताश का आविष्कार, अब भारत के गांव-गांव में काफी लोकप्रिय है यह खेल
ऐसी और स्टोरीज देखें