बोगी और कोच में क्या होता है अंतर, नहीं जानते होंगे आप
Kishan Gupta
Feb 5, 2024
ट्रेन का सफर काफी सुनहरे और यादगार पलों में से एक माना जाता है।
Credit: iStock
Cooler Installed Like Anarkali
बीच में पड़ने वाले रास्ते और अनोखी चीजें एक याद बन जाती है।
Credit: iStock
कोच में बैठकर चाय की चुस्की और अपनों के साथ कमाल का होता है।
Credit: iStock
अब जब कोच की बात हो रही है आपने इसके साथ-साथ बोगी का भी नाम सुना होगा।
Credit: iStock
तो क्या आप जानते हैं कि कोच और बोगी में क्या अंतर होता है?
Credit: iStock
दरअसल, बोगी पर ही कोच टिका होता है, जिस डिब्बे में आप बैठते हैं, वह कोच ही कहलाता है।
Credit: iStock
चार पहियों को एक एक्सल की मदद से जोड़ा जाता है, जो बोगी कहलाती है।
Credit: iStock
फिर उस पर एक लोहे का डिब्बा लगाया जाता है, जिसमें दरवाजा, सीट आदि लगाया जाता है।
Credit: iStock
एक बोगी पर फिट हुआ लोहे का डिब्बा ही कोच कहलाता है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: Google पर ट्रेंड कर रहा UCC, NRC और CAA, क्या आपको पता है फुल फॉर्म
ऐसी और स्टोरीज देखें