​Google पर ट्रेंड कर रहा UCC, NRC और CAA, क्‍या आपको पता है फुल फॉर्म​

Shaswat Gupta

Feb 5, 2024

​Google पर ट्रेंडिंग​

आजकल Google पर कुछ शब्‍द काफी ज्‍यादा वायरल हो रहे हैं।

Credit: Social-Media

​UCC, NRC और CAA​

ये तीन शब्‍द हैं UCC, NRC और CAA..लेकिन क्‍या आपको इनके फुल फॉर्म पता हैं ?

Credit: Social-Media

​आज जानें जवाब​

आज हम आपको इन तीन शब्‍दों के फुल फॉर्म से लेकर इनके बारे में डिटेल में बताएंगे।

Credit: Social-Media

​UCC का फुल-फॉर्म​

UCC का फुल-फॉर्म यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) है, जिसे हिंदी में समान नागरिक संहिता कहा जाता है।

Credit: Social-Media

​UCC का उद्देश्‍य​

UCC एक कानून का नाम है जिसका उद्देश्य सभी देशवासियों पर समान कानून लागू करना है। भले ही उनका लिंग, यौन रुझान या धर्म अलग ही क्‍यों न हो।

Credit: Social-Media

​NRC का फुल-फॉर्म​

NRC का फुल-फॉर्म नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (National Register of Citizens) है। हिन्‍दी में इसे राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण कहते हैं।

Credit: Social-Media

​NRC क्‍या है​

NRC असम में रहने वाले भारतीय नागरिकों की लिस्ट है जो कि रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त भारत द्वारा बनती है। इस मूल उद्देश्‍य पड़ोसी देशों से अवैध रूप से आने वाले घुस‍पैठियों की पहचान करना है।

Credit: Social-Media

​CAA का फुल-फॉर्म​

CAA का फुल-फॉर्म सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट (Citizenship Amendment Act) है। इसे हिन्‍दी में जिसे नागरिकता (संशोधन) कानून कहते हैं।

Credit: Social-Media

​CAA का मतलब​

CAA 2019 में भारत की संसद में पारित हुआ था। दरअसल, 1955 के नागरिकता कानून में संशोधन हुआ था और कहा गया था कि, 31 दिसम्बर 2014 के पहले पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत आए हिन्दू, बौद्ध, सिख, जैन, पारसी एवं ईसाई धर्म के लोगों को भारत की नागरिकता प्रदान की जा सकेगी।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अरबी में क्या कहलाता है चीता, सुनकर लगाएंगे ठहाके

ऐसी और स्टोरीज देखें