Aug 22, 2023

1 रुपये में बनाएं शानदार ट्राइपॉड, प्रोफेशनल जैसे वीडियो बना पाएंगे आप

Anshuman Sakalley

1 रुपये में बनाएं ट्राइपॉड

1 रुपये का डिस्पोजल खरीदें और उसे केंची से काट लें, इससे आसानी से वीडियोग्राफी के लिए ट्राइपॉड बना सकते हैं।

Credit: Fix-The-Photo

SBI Bank FD

दो तरह के ट्राइपॉड बनाएं

पेपर कप यानी डिस्पोजल को दो तरह से काट कर सामने का वीडियो और खुदका वीडियो बनाया जा सकता है।

Credit: Fix-The-Photo

सामने का वीडियो बनाने की ट्रिक

सामने रखी किसी चीज या किसी व्यक्ति का वीडियो बनाने के लिए पेपर कप को इस तरह से काटना होगा।

Credit: Fix-The-Photo

खुदका वीडियो बनाने की ट्रिक

खुदका वीडियो बनाने के लिए पेपर कप को वी शेप में काट लें, इससे बिना किसी परेशानी के वीडियो बना सकते हैं।

Credit: Fix-The-Photo

किसी भी एंगल से करें शूट

इस पेपर कप पर अपना मोबाइल रखें और फॉर्वर्ड, बैकवर्ड, पैन राइट और पैन लेफ्ट कर बढ़िया वीडियो बना सकते हैं।

Credit: Fix-The-Photo

बिल्कुल नहीं हिलेगा वीडियो

हाथ कांपने के चलते जहां वीडियो खराब हो सकता है, वहीं इस ट्रिक से बहुत अच्छा वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Credit: Fix-The-Photo

कार्ड भी होता है कारगर

पुराने डेविड या केडिट कार्ड के अलावा सिमकार्ड के फ्रेम से भी बहुत अच्छा ट्राइपॉड बना सकते हैं और ये काफी कारगर है।

Credit: Fix-The-Photo

Thanks For Reading!

Next: बरसात के मौसम में नमक और मसालों को सीलन से बचाने के लिए अपनाएं ये आसान किचन हैक्स