Jun 19, 2023
ATM या Debit Card आज हर किसी की जरूरत है और सभी के पास होता है, लेकिन कभी आपने गौर किया है कि इसमें लिखे 16 डिजिट के नंबर क्या दर्शाते हैं या क्या उसका मतलब है
Credit: unsplash
एटीएम या डेबिट इसमें 16 डिजिट का नंबर क्या होता है दरअसल इस नंबर में कई राज छिपे होते हैं, आइए इसे समझें
Credit: unsplash
डेबिट कार्ड पर एक 16 अंकों का नंबर छपा होता है इन 16 डिजिट में आपके कार्ड की बेहद महत्वपूर्ण जानकारियां होती हैं
Credit: unsplash
यह नंबर आपके वेरिफिकेशन, सिक्योरिटी और पहचान के लिए बेहद काम के हैं, इनके जरिए ही आपके बैंक अकाउंट नंबर, कार्ड की कंपनी आदि की जानकारी होती है
Credit: unsplash
एटीएम या डेबिट कार्ड का पहला नंबर- ATM कार्ड का पहला अंक यह बताता है कि कार्ड को किसने जारी किया है
Credit: unsplash
इस अंक को मेजर इंडस्ट्री आइडेंटिफायर के नाम से भी जाना जाता है, अलग अलग इंडस्ट्री के लिए यह नंबर भी अलग होते हैं
Credit: unsplash
पहले नंबर के बाद अगले 5 अंक उस कंपनी के बारे में बताते हैं, जिसने उसे जारी किया है
Credit: unsplash
एटीएम कार्ड पर 7वें नंबर से लेकर 15वें नंबर का संबंध बैक अकाउंट से होता है
Credit: unsplash
वहीं एटीएम कार्ड में अंकित अंतिम नंबर चेक डिजिट के नाम से जाना जाता है
Credit: unsplash
Thanks For Reading!
Find out More