Jun 19, 2023

ATM Card पर लिखे 16 डिजिट के नंबर में छिपी है ये खास जानकारी, यूं करें चेक

Ravi Vaish

​ATM Debit Card हर किसी की जरूरत​

ATM या Debit Card आज हर किसी की जरूरत है और सभी के पास होता है, लेकिन कभी आपने गौर किया है कि इसमें लिखे 16 डिजिट के नंबर क्या दर्शाते हैं या क्या उसका मतलब है

Credit: unsplash

​इस नंबर में कई राज छिपे हैं​

एटीएम या डेबिट इसमें 16 डिजिट का नंबर क्या होता है दरअसल इस नंबर में कई राज छिपे होते हैं, आइए इसे समझें

Credit: unsplash

कमाल की नौकरी

आपके कार्ड की बेहद महत्वपूर्ण जानकारियां​

डेबिट कार्ड पर एक 16 अंकों का नंबर छपा होता है इन 16 डिजिट में आपके कार्ड की बेहद महत्वपूर्ण जानकारियां होती हैं

Credit: unsplash

​वेरिफिकेशन, सिक्योरिटी और पहचान​

यह नंबर आपके वेरिफिकेशन, सिक्योरिटी और पहचान के लिए बेहद काम के हैं, इनके जरिए ही आपके बैंक अकाउंट नंबर, कार्ड की कंपनी आदि की जानकारी होती है

Credit: unsplash

​ATM कार्ड में लिखे 16 नंबर का क्या होता है मतलब​

एटीएम या डेबिट कार्ड का पहला नंबर- ATM कार्ड का पहला अंक यह बताता है कि कार्ड को किसने जारी किया है

Credit: unsplash

​मेजर इंडस्ट्री आइडेंटिफायर​

इस अंक को मेजर इंडस्ट्री आइडेंटिफायर के नाम से भी जाना जाता है, अलग अलग इंडस्ट्री के लिए यह नंबर भी अलग होते हैं

Credit: unsplash

​एटीएम कार्ड के अगले पांच नंबर​

पहले नंबर के बाद अगले 5 अंक उस कंपनी के बारे में बताते हैं, जिसने उसे जारी किया है

Credit: unsplash

7वें नंबर से लेकर 15वें नंबर का संबध​

एटीएम कार्ड पर 7वें नंबर से लेकर 15वें नंबर का संबंध बैक अकाउंट से होता है

Credit: unsplash

अंतिम नंबर चेक डिजिट​

वहीं एटीएम कार्ड में अंकित अंतिम नंबर चेक डिजिट के नाम से जाना जाता है

Credit: unsplash

Thanks For Reading!

Next: अब लैपटॉप कार में भी हो सकेगा चार्ज, महज इतनी है कीमत