Jun 17, 2023
कमाल की नौकरी, बल्ब चेंज करने के मिल रही 1 करोड़ की सैलरी
Ashish Kushwahaअपनी नौकरी से बोर हो चुके हैं और छोड़ने की सोच रहे हैं तो यहां से कुछ आशाएं मिल सकती हैं
क्या आप किसी ऐसी जॉब के बारे में जानते हैं जिसमें बल्ब बदलने पर अच्छी सैलरी मिलती है।
दुनियाभर में बहुत सी रिस्की जॉब हैं उनमें ये भी कुछ ऐसी ही है
इसमें आपको 600 मीटर ऊपर टॉवर पर चढ़ कर बल्ब बदलना होता है
इसके लिए 1 करोड़ का पेमेंट दिया जाता है बावजूद इसके कई लोग ये रिस्क नहीं लेते हैं
दरअसल ये आपके घर में यूज होने वाली लाइट से अलग होती है
यह खास तरह की जॉब है जिसमें सिग्नल टावर में रस्सी के सपोर्ट से चढ़ कर बल्ब बदलते हैं
ये बल्ब आप अक्सर जब उंचाई पर होते हैं तो लाल रंग में दिखते हैं
Thanks For Reading!
Next: कभी 500 रुपये कमाते थे मनोज मुतंशिर,आज दौलत जान बड़ो- बड़ो की 'जल जाएगी'
Find out More