Jun 18, 2023

BY: Medha Chawla

अब लैपटॉप कार में भी हो सकेगा चार्ज, महज इतनी है कीमत

​2-3 घंटे तक काम करता है लैपटॉप

कामकाजी लोग आज लैपटॉप का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। चार्ज करने के बाद लैपटॉप आमतौर पर 2-3 घंटे तक चलता है, उसके बाद उसे चार्ज करना पड़ता है।

Credit: iStock

अगर आप कार में सफर कर रहे हैं तो अब आपको लैपटॉप को चार्ज करने को लेकर कोई टेंशन नहीं होनी चाहिए। दरअसल अब आप कार में बैठे भी चार्ज कर सकते हैं।

Credit: iStock

Hindu Boy Names

​कार में इस्तेमाल करना है आसान

आज हम आपको कुछ ऐसे ही लैपटॉप चार्जर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें कार में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।

Credit: iStock

1500 रुपए से शुरू होगी कीमत

इन चार्जर की शुरुआती कीमत करीब 1500 रुपए से शुरू है। आप इन लैपटॉप चार्जर को फ्लिपकार्ट और अमेजन के साथ लोकल मार्कट से खरीद सकते हैं।

Credit: iStock

​ कैमरा, आईपैड को भी सपोर्ट करेगा चार्जर

लैपटॉप के साथ ही ये चार्जर कैमरा, आईपैड आदि को सपोर्ट करेंगे। साथ ही कुछ में तो यूएसबी पोर्ट भी दिया गया है।

Credit: iStock

QAWACHH 150 Watt

QAWACHH 150 Watt का लैपटॉप चार्जर 1699 रुपए में आता है।

Credit: Amazon

​Swiss Military CIV1

Swiss Military CIV1 का लैपटॉप चार्जर 2099 रुपए में आता है।

Credit: Amazon

​Skypearll

Skypearll के लैपटॉप चार्जर की कीमत 1439 रुपए है।

Credit: Amazon

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कार का AC नहीं कर रहा काम, इन टिप्स को फॉलो करके मिलने लगेगी फटाफट कूलिंग

ऐसी और स्टोरीज देखें