Jun 24, 2023

Train में अब जनरल टिकट पर सफर करने वाले यात्रियों को भी मिलेंगी ये सुविधाएं

Ravi Vaish

​भारतीय रेलवे जनरल क्लास​

भारतीय रेलवे (Indian Railways) की सामान्य श्रेणी (Train General Bogie) में सफर करने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है

Credit: unsplash

​यात्रा करने पर परेशानियां आती हैं सामने​

जनरल क्लास बोगी में सफर करने वाले ही बेहतर जानते हैं कि इसमें यात्रा करने पर क्या-क्या परेशानियां सामने आती हैं

Credit: unsplash

​गर्मियों के समय में भारी दिक्कत​

गर्मियों के समय में सामान्य श्रेणी (General Class) में सफर करने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है

Credit: unsplash

रेस्टोरेंट में जरूरी नहीं GST

​पानी एवं खानपान की दुकानें​

कई स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर जनरल क्लास यात्रियों को पीने के पानी एवं खानपान की दुकानों जैसी मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पाती हैं

Credit: unsplash

​निर्धारित क्षमता से बहुत अधिक यात्री​

क्योंकि यात्रियों की संख्या जनरल बोगी की निर्धारित क्षमता से बहुत अधिक होती है

Credit: unsplash

अब मिलेंगी खास सुविधाएं​

रेलवे की तरफ से अब सामान्य श्रेणी में सफर करने वालों को खास सुविधा मिलेंगी, इस बावत रेल अधिकारियों ने निर्देश जारी किए हैं

Credit: unsplash

अब यात्रियों की परेशानी होगी दूर!​

रेलवे बोर्ड ने सभी रेलवे जोन को पत्र लिखकर सामान्य श्रेणी के डिब्बों में सभी मूलभूत सुविधाएं सनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं

Credit: unsplash

​मूलभूत सुविधाएं होंगी सुनिश्चित​

जनरल डिब्बों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा गया है

Credit: unsplash

​डिब्बों की साफ-सफाई​

इसके अलावा सेवा गुणवत्ता में सुधार के लिए नियत स्टेशनों पर सामान्य श्रेणी के डिब्बों की सफाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं

Credit: unsplash

​किफायती खाना और पेयजल​

ट्रेनों के स्टेशनों पर स्टॉपेज पर किफायती खाना, पेयजल और अनारक्षित डिब्बों के पास वेंडिंग ट्रॉली की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं

Credit: unsplash

Thanks For Reading!

Next: खरीद ली ये बेडशीट तो भाग जाएगी गर्मी, मिलेगी AC जैसी कूलिंग