Jun 22, 2023

खरीद ली ये बेडशीट तो भाग जाएगी गर्मी, मिलेगी AC जैसी कूलिंग

आशीष कुशवाहा

गर्मियों के मौसम में AC और कूलर की डिमांड आसमान छूती है

Credit: thesleepcompany

बहुत से प्रोडक्ट बाजार में हैं जिनका इस्तेमाल लोग AC Bed Sheet के रूप में करते हैं

Credit: thesleepcompany

इन डिवाइस की खासियत है कि ये बेड पर बिछते ही बर्फ की तरह ठंडा करने लगता है

Credit: thesleepcompany

इस कूलिंग मेथल में जेल इन्फ्यूज्ड मेमोरी फोम, एयर निकालने के लिए लिपटी हुई कॉइल होती हैं

Credit: thesleepcompany

जो गर्म हवा को शरीर से दूर खींचने और थर्मोरेग्यूलेशन से निकली गर्मी को सोखती हैं

Credit: thesleepcompany

इससे पसीने के कारण होने वाली गर्मी को कुछ हद तक कम करने में मदद मिलती है

Credit: thesleepcompany

इस बेड शीट में पंखे नहीं दिए होते इसलिए जब ऑन होती है तो ये वाइब्रेट नहीं होती

Credit: thesleepcompany

गंदी होने की स्थिति में ध्यान रहे कि इसे पानी से नहीं धोएं।

​इसकी जगह हल्के गीले कपड़े का इस्तेमाल करें​

Credit: thesleepcompany

इन कूलिंग बेडशीट की कीमत 10,000-20,000 के रेंज के बीच है

Credit: thesleepcompany

Thanks For Reading!

Next: जब नहीं था फ्रिज तो कैसे बनती थी बर्फ,तरीकों पर नहीं होगा यकीन