कितनी लैडिंग झेलता है हवाई जहाज का टायर, ऐसे बन जाता है फौलाद

Kashid Hussain

Jul 10, 2023

खाली हवाई जहाज का वजन 4500 kg और उड़ते हुए यात्रियों और सामान आदि के साथ 7900 kg होता है

Credit: iStock

हवाई जहाज 250 km प्रति घंटे की स्पीड से लैंड करता है, इसीलिए उसके टायर काफी मजबूत होते हैं

Credit: iStock

एरोप्लेन के टायर को मजबूती देने के लिए उनमें रबड़, एल्युमीनियम और स्टील जैसी धातु होती है

Credit: iStock

मगर इन टायरों के यूज की भी लिमिट होती है। इनका अनलिमिटेड इस्तेमाल नहीं होता

Credit: iStock

Men's Secret Home Duty

एरोप्लेन का एक टायर 500 बार टेकऑफ और लैंडिंग में यूज होता है

Credit: iStock

लेकिन इस पर ग्रिप चढ़ा कर फिर से 500 बार और यूज किया जा सकता है

Credit: iStock

एक टायर पर 7 बार ग्रिप यूज हो सकती है, यानी एक टायर 3500 बार टेक-ऑफ और लैंडिंग कर सकता है

Credit: iStock

कार टायर के मुकाबले एरोप्लेन के टायर में 6 गुना ज्यादा प्रेशर से हवा भरी जाती है

Credit: iStock

जिसके दम पर ये कई टन वजन को 250 km की स्पीड पर भी झेल पाते हैं

Credit: iStock

हालांकि एरोप्लेन किस टाइप का है, इससे भी टायर की लाइफ तय होती है

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: AC का पानी गमलों-बैटरी के लिए फायदेमंद या खतरनाक, दूर कर लें सभी कंफ्यूजन

ऐसी और स्टोरीज देखें