Jul 10, 2023
Credit: iStock
Credit: iStock
अगर AC के इस पानी को नाली में न बहाकर इसका उचित उपयोग किया जाए तो आप अपने घर का ढेर सारा पानी बचा सकते हैं
Credit: iStock
AC के पानी को आप पौधों में डाल सकते हैं जिससे पौधे हरे-भरे रहेंगे, इससे पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा।
Credit: iStock
बहुत से लोग इससे निकलने वाले पानी को गंदा समझकर इसे फेंक देते हैं। इस पानी को बर्बाद होने से बचाया जा सकता है।
Credit: iStock
AC कंडेनसेट वॉटर का TDS (टोटल डिस्सोल्व्ड सॉलिड्स) वैल्यू 40 से 80 के बीच होता है। ये वैल्यू पर्यावरण में प्रदूषण स्तर और AC की स्थिति के साथ बढ़ोतरी कर सकता है।
Credit: iStock
सिंचाई के लिए उपयोग होने वाला पानी एसिटिक होना अच्छा नहीं माना जाता है। यह जल pH स्केल पर न्यूट्रल (7) होना चाहिए। वहीं अगर किसी क्षेत्र में प्रदूषण ज्यादा है तो एसी का पानी थोड़ा एसिटिक हो सकता है।
Credit: iStock
आप अपने निजी वाहनों की साफ़ सफाई के लिए भी AC से निकलने वाले पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Credit: iStock
AC के पानी में सल्फ्यूरिक एसिड नहीं होता, इसलिए ये इन्वर्टर बैटरी की क्षमता घटा सकता है
Credit: iStock
AC से निकलने वाला पानी कमरे के अंदर की भाप होती है। इसमें किसी तरह के मिनिरल्स मौजूद नहीं होते हैं। एयर कंडीशन से निकलने वाले पानी को आप एकत्र करके पेड़ों में डाल सकते हैं। यह पेड़ों के लिए हानिकारक नहीं होता है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More