Apr 10, 2024
दुबई दुनिया के सबसे शानदार शहरों में से एक है। दुबई का 1 दिरहम भारत के 22 रुपए 70 पैसों के बराबर है।
Credit: iStock
सबसे तेज इंटरनेट रफ्तार वाले देशों में दुबई का नाम सबसे आगे है। यहां औसतन 180 mbps की रफ्तार से इंटरनेट चलता है।
Credit: iStock
दुबई में एतुसालात और DU नामक दो कंपनियां इंटरनेट सेवाएं प्रदान करती हैं।
Credit: iStock
हालांकि दुबई में इंटरनेट काफी तेज चलता है लेकिन इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए आपको हजारों रुपये खर्च करने पड़ते हैं।
Credit: iStock
1GB इंटरनेट के 1 दिन वाले प्लान के लिए 682 रुपये और 1 हफ्ते तक प्रतिदिन 1 GB इंटरनेट के लिए 2270 रुपये देने होंगे।
Credit: iStock
100 mbps के एक दिन वाले प्लान के लिए 92 रुपये और एक हफ्ते तक प्रतिदिन 100 mbps के लिए 500 रुपये खर्च करने पड़ते हैं।
Credit: iStock
अगर आप हर महीने 10 GB डेटा वाला इंटरनेट पैक चुनते हैं तो आपको सालाना लगभग 22,000 रुपये खर्च करने पड़ते हैं।
Credit: iStock
दुबई में सिम कार्ड भी काफी महंगा है और यहां एक सिम कार्ड खरीदने के लिए आपको 1200 से 2300 रुपये खर्च करने पड़ते हैं।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More