Apr 10, 2024

​दुबई में कितने का है 1GB इंटरनेट, कीमत सुनकर चकरा जाएगा दिमाग

Pawan Mishra

सपनों का शहर

दुबई दुनिया के सबसे शानदार शहरों में से एक है। दुबई का 1 दिरहम भारत के 22 रुपए 70 पैसों के बराबर है।

Credit: iStock

​तेज-तर्रार इंटरनेट

सबसे तेज इंटरनेट रफ्तार वाले देशों में दुबई का नाम सबसे आगे है। यहां औसतन 180 mbps की रफ्तार से इंटरनेट चलता है।

Credit: iStock

दुबई में इंटरनेट

दुबई में एतुसालात और DU नामक दो कंपनियां इंटरनेट सेवाएं प्रदान करती हैं।

Credit: iStock

तेज लेकिन महंगा

हालांकि दुबई में इंटरनेट काफी तेज चलता है लेकिन इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए आपको हजारों रुपये खर्च करने पड़ते हैं।

Credit: iStock

​1 GB इंटरनेट की कीमत

1GB इंटरनेट के 1 दिन वाले प्लान के लिए 682 रुपये और 1 हफ्ते तक प्रतिदिन 1 GB इंटरनेट के लिए 2270 रुपये देने होंगे।

Credit: iStock

100 mbps के लिए

100 mbps के एक दिन वाले प्लान के लिए 92 रुपये और एक हफ्ते तक प्रतिदिन 100 mbps के लिए 500 रुपये खर्च करने पड़ते हैं।

Credit: iStock

साल भर के लिए

अगर आप हर महीने 10 GB डेटा वाला इंटरनेट पैक चुनते हैं तो आपको सालाना लगभग 22,000 रुपये खर्च करने पड़ते हैं।

Credit: iStock

सिम कार्ड भी है महंगा

दुबई में सिम कार्ड भी काफी महंगा है और यहां एक सिम कार्ड खरीदने के लिए आपको 1200 से 2300 रुपये खर्च करने पड़ते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: तरबूज में मिलाया जा रहा खतरनाक केमिकल, ऐसे करें असली और नकली की पहचान