एक लीटर कोल्ड ड्रिंक बनाने में कितना खर्च होता है पानी, कितनी होती है चीनी

Rohit Ojha

Apr 10, 2024

फ्लेवर्स

कोल्ड ड्रिंक्स कई फ्लेवर्स में आती हैं। अलग-अलग लोगों को उसके अलग-अलग फ्लेवर्स पसंद होते हैं।

Credit: iStock

पानी और चीनी

क्या आपको पता है एक लीटर कोल्ड ड्रिंक बनाने में कितना पानी और कितनी चीनी का इस्तेमाल होता है।

Credit: iStock

पानी की खपत

बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट की माने तो एक लीटर कोल्ड ड्रिंक बनाने के लिए करीब 4 लीटर पानी की खपत होती है।

Credit: iStock

पहले कम खपत

हालांकि, एक रिपोर्ट के अनुसार, कोल्ड ड्रिंक्स को बनाने में पहले से कम पानी की खपत होती।

Credit: iStock

ढाई लीटर

अब एक लीटर कोल्ड ड्रिंक्स बनाने में ढाई लीटर तक पानी की खपत होती हैं।

Credit: iStock

सुगर

कोल्ड ड्रिंक्स को चीज सबसे ज्यादा खतरनाक बनाती है वो है चीनी। इसमें बड़ी मात्रा में चीनी होती है।

Credit: iStock

​तीन चीजें जरूरी​

कोक को बनाने तीन चीजें- चीनी, पानी, कैफीन, कोका की पत्तियां और कॉर्न सिरप अहम हैं।

Credit: iStock

कार्बोहाइड्रेट

कोक की बॉटल पर छपी जानकारी के अनुसार, एक लीटर कोक में 110 ग्राम कार्बोहाइड्रेट होता है।

Credit: iStock

कितनी होती है शुगर

इसके अलावा 110 ग्राम शुगर होती है। कोल्ड ड्रिंक में दो तरह की शुगर पाई जाती है। ग्लूकोज और दूसरा फ्रुक्टोज।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या फ्रिज को बेडरूम में रखना चाहिए, जानिए घर में इसके लिए कौन सी जगह है सुरक्षित

ऐसी और स्टोरीज देखें