Aug 17, 2023
ऐप्पल ने सभी आईफोन यूजर्स को सोते समय सिरहाने या उसके नजदीक मोबाइल चार्ज करने से मना किया है।
Credit: Twitter/Apple
ऐप्पल ने खासतौर पर चार्जिंग के दौरान आईफोन को अपने नजदीक रखने से मना किया है जिसका कारण चौंकाने वाला है।
Credit: Twitter/Apple
चार्जिंग केबल से जुड़ा हुआ आईफोन काफी खतरनाक साबित हो सकता है, खासतौर पर जब आप नींद में हों।
Credit: Twitter/Apple
चार्ज पर लगे आईफोन से आग लगने, इलेक्ट्रिक शॉक लगने, चोट लगने का खतरा बना रहता है जो घातक हो सकता है।
Credit: Twitter/Apple
सोते समय तकिए या कंबल के नीचे आने से चार्ज हो रहा फोन और गर्म हो जाता है और आग का खतरा बढ़ता है।
Credit: Twitter/Apple
अपने फोन को हमेशा सिरहाने से दूर रखकर सोना चाहिए, इससे आपकी नींद और जिंदगी दोनों सुरक्षित रहती हैं।
Credit: Twitter/Apple
आईफोन यूजर्स को ओरिजनल चार्जर इस्तेमाल करना चाहिए, इससे मोबाइल चार्जिंग के समय ज्यादा गर्म नहीं होता।
Credit: Twitter/Apple
Thanks For Reading!
Find out More