Aug 17, 2023

iPhone यूजर्स को Apple की सख्त चेतावनी, आज से ही बंद कर दें ये काम

Anshuman Sakalley

क्या है ऐप्पल की चेतावनी

ऐप्पल ने सभी आईफोन यूजर्स को सोते समय सिरहाने या उसके नजदीक मोबाइल चार्ज करने से मना किया है।

Credit: Twitter/Apple

चार्जिंग पर खास ध्यान दें

ऐप्पल ने खासतौर पर चार्जिंग के दौरान आईफोन को अपने नजदीक रखने से मना किया है जिसका कारण चौंकाने वाला है।

Credit: Twitter/Apple

SBI FD Scheme

क्या-क्या हैं इसके खतरे

चार्जिंग केबल से जुड़ा हुआ आईफोन काफी खतरनाक साबित हो सकता है, खासतौर पर जब आप नींद में हों।

Credit: Twitter/Apple

हो सकता है ये परिणाम

चार्ज पर लगे आईफोन से आग लगने, इलेक्ट्रिक शॉक लगने, चोट लगने का खतरा बना रहता है जो घातक हो सकता है।

Credit: Twitter/Apple

ओवरहीटिंग सबसे खतरनाक

सोते समय तकिए या कंबल के नीचे आने से चार्ज हो रहा फोन और गर्म हो जाता है और आग का खतरा बढ़ता है।

Credit: Twitter/Apple

सिरहाने से दूर रखें फोन

अपने फोन को हमेशा सिरहाने से दूर रखकर सोना चाहिए, इससे आपकी नींद और जिंदगी दोनों सुरक्षित रहती हैं।

Credit: Twitter/Apple

ओरिजनल चार्जर यूज करें

आईफोन यूजर्स को ओरिजनल चार्जर इस्तेमाल करना चाहिए, इससे मोबाइल चार्जिंग के समय ज्यादा गर्म नहीं होता।

Credit: Twitter/Apple

Thanks For Reading!

Next: आखिर कितनी दूर तक जाती है बंदूक से निकली गोली, बड़े-बड़े निशानची भी जाएंगे हार