Aug 16, 2023
एक कहावत है कि जबान से निकली बात और बंदूक से निकली गोली कभी वापस नहीं आती
Credit: iStock
मगर कभी आपने सोचा कि बंदूक से निकली गोली आखिर कितनी दूर जा सकती है
Credit: iStock
दरअसल गोली कितनी दूर जाएगी, ये बंदूक, उसकी नली और यहां तक कि हवा किस ओर चल रही है इस पर भी निर्भर है
Credit: iStock
रिवॉल्वर या पिस्टल के मुकाबले स्नाइपर गन से मारी गई गोली बहुत दूर तक जा सकती है
Credit: iStock
09 एमएम हैंडगन से मारी गई गोली 1.2 मील या 1.93 किमी तक जा सकती है
Credit: iStock
.22 कैलिबर की गोली 1.5 मील या 2.41 किमी तक जा सकती है
Credit: iStock
रिवॉल्वर या पिस्टल से मारी गई गोली 200-300 गज तक जा सकती है
Credit: iStock
रूस की SVLK - 145 Sumark लेटेस्ट स्नाइपर गन है, जो सबसे अधिक 4 किमी तक मार कर सकती है
Credit: iStock
एवरेज गोली की रफ्तार 762 मीटर प्रति सेकंड होती है, मगर SVLK - 145 Sumark की रफ्तार 900 मीटर प्रति सेकंड है
Credit: iStock
एक खास बात यह है कि स्नाइपर गन 30 डिग्री कोण पर सेट की जाती हैं ताकि वे दूर तक मार कर सकें
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स