ये अरबपति खरीदेगा 6 बिजनेस जेट, आसमान में लग्जरी का मजा

Kashid Hussain

Jan 27, 2024

​हेलीकॉप्टर, यॉट और प्राइवेट जेट​

भारत में कई अरबपतियों के पास हेलीकॉप्टर, यॉट और प्राइवेट जेट तक हैं। अब एक अरबपति एक साथ 6 बिजनेस जेट खरीदेगा

Credit: BCCL/iStock

​अडानी ग्रुप के चेयरमैन​

ये हैं अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी। लाइवमिंट के अनुसार अडानी ग्रुप ने 6 Pilatus PC-24 एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दिया है

Credit: BCCL/iStock

अरबपति का पत्नी से विवाद

​कुल 12 प्राइवेट जेट ​

इन 6 नए बिजनेस जेट के साथ अडानी ग्रुप के पास कुल 12 प्राइवेट जेट हो जाएंगे। बिजनेस जेट प्राइवेट जेट ही होते हैं

Credit: BCCL/iStock

​300 करोड़ रु खर्च करेगी​

6 नए जेट पर कंपनी 300 करोड़ रु खर्च करेगी। आम तौर पर बिजनेस जेट का इंटीरियर शानदार होता है

Credit: BCCL/iStock

​पसंदीदा खाना और लग्जरी रेस्टरूम ​

इनमें कस्टम डिजाइन, एडवांस्ड एंटरटेनमेंट फैसिलिटी, पसंदीदा खाना और लग्जरी रेस्टरूम भी होता है

Credit: BCCL/iStock

​बेहतर कनेक्टिविटी की सुविधा​

एग्जेक्यूटिव्स के लिए जेट में ही बेहतर कनेक्टिविटी की सुविधा की जाती है

Credit: BCCL/iStock

इसलिए होते हैं इस्तेमाल

इनका इस्तेमाल छोटे ग्रुप के ट्रांसपोर्टेशन में होता है। अडानी ग्रुप की कर्णवती एविएशन नए जेट खरीदेगी

Credit: BCCL/iStock

​कर्णवती एविएशन​

कर्णवती एविएशन ही ग्रुप के 6 पुराने जेट को मैनेज करती है। इनका इस्तेमाल कंपनी के टॉप एग्जेक्यूटिव्स और काराबोरियों के ट्रांसपोर्टेशन में होता है

Credit: BCCL/iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ऊनी कपड़े धोते वक्त क्या आप भी करते हैं ये गलतियां, तो खराब हो जायेंगे स्वेटर और जैकेट

ऐसी और स्टोरीज देखें