​ऊनी कपड़े धोते वक्त क्या आप भी करते हैं ये गलतियां, तो खराब हो जायेंगे स्वेटर और जैकेट

Rohit Ojha

Jan 26, 2024

गंदे हो जाते हैं कपड़े

सर्दियों में जैकेट और स्वेटर सभी लोग पहनते हैं और ये कपड़े हफ्ते भर में गंदे हो जाते हैं।

Credit: iStock

खराब होने लगते हैं कपड़े

जब हम ऐसे कपड़ों को साफ करते हैं, तो कुछ ऐसी गलतियां जरूर करते हैं जिससे ये खराब होने लगते हैं।

Credit: iStock

हाथ से धोएं

गर्म कपड़ों को वॉशिंग मशीन में धोने के बजाए हाथ से धोएं। साधारण डिटर्जेंट का इस्तेमाल न करें।

Credit: iStock

लिक्विड डिटर्जेंट

जैकेट और स्वेटर को माइल्ड, सॉफ्ट और लिक्विड डिटर्जेंट से साफ करें।

Credit: iStock

​टेक्सचर खराब होते हैं

हार्ड डिटर्जेंट से साफ करने से सॉफ्टनेस कम होने लगती है और कपड़ों के टेक्सचर खराब होते हैं।

Credit: iStock

कलर होता है फीका

गर्म पानी से ऊनी कपड़े धोने से बचें, साथ ही गर्म पानी कपड़े के रंग को भी फीका करता है।

Credit: iStock

उल्टा करके ही धोएं

कभी भी जैकेट, स्वेटर और ग्लव्स सहित दूसरे ऊनी कपड़े सीधा करके साफ न करें और न ही सुखाएं।

Credit: iStock

जल्दी-जल्दी साफ न करें

ऊनी कपड़ों का टेक्सचर बहुत ज्यादा सॉफ्ट होता है इसलिए उसे हर 2-3 दिनों में साफ करने परहेज करें।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एक लीटर पेट्रोल का अमेरिका में क्या है रेट, भारत कितना सस्ता या महंगा

ऐसी और स्टोरीज देखें