Jan 26, 2024
सर्दियों में जैकेट और स्वेटर सभी लोग पहनते हैं और ये कपड़े हफ्ते भर में गंदे हो जाते हैं।
Credit: iStock
जब हम ऐसे कपड़ों को साफ करते हैं, तो कुछ ऐसी गलतियां जरूर करते हैं जिससे ये खराब होने लगते हैं।
Credit: iStock
गर्म कपड़ों को वॉशिंग मशीन में धोने के बजाए हाथ से धोएं। साधारण डिटर्जेंट का इस्तेमाल न करें।
Credit: iStock
जैकेट और स्वेटर को माइल्ड, सॉफ्ट और लिक्विड डिटर्जेंट से साफ करें।
Credit: iStock
हार्ड डिटर्जेंट से साफ करने से सॉफ्टनेस कम होने लगती है और कपड़ों के टेक्सचर खराब होते हैं।
Credit: iStock
गर्म पानी से ऊनी कपड़े धोने से बचें, साथ ही गर्म पानी कपड़े के रंग को भी फीका करता है।
Credit: iStock
कभी भी जैकेट, स्वेटर और ग्लव्स सहित दूसरे ऊनी कपड़े सीधा करके साफ न करें और न ही सुखाएं।
Credit: iStock
ऊनी कपड़ों का टेक्सचर बहुत ज्यादा सॉफ्ट होता है इसलिए उसे हर 2-3 दिनों में साफ करने परहेज करें।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स