​रामपुर के करीब ये हिल स्टेशंस हैं घूमने के लिए बेस्ट, वीकेंड में पत्नी संग करें विजिट

Medha Chawla

Jul 22, 2024

​कौसानी

घूमने के लिए कौसानी भी उत्तराखंड का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। रामपुर से यहां की दूरी करीब 220 किलोमीटर है।

Credit: Canva

IRCTC Bali Package

​पंगोट

रामपुर से आप वीकेंड में घूमने के लिए पंगाोट का ट्रैवल प्लान बना सकते हैं। रामपुर से पंगोट की दूरी करीब 122 किलोमीटर है।

Credit: Canva

IRCTC Rajasthan Package

​मुक्तेश्वर

रामपुर से घूमने के लिए आप वीकेंड में मुक्तेश्वर आ सकते हैं। रामपुर से मुक्तेश्वर की दूरी करीब 145 किलोमीटर है।

Credit: Canva

शिवलिंग पर चढ़ाए जाते हैं ये 5 अनाज

​नैनीताल

रामपुर के पास घूमने के लिए नैनीताल बेहद खास जगहों में एक है। वीकेंड में रामपुर से इस हिल स्टेशन पर काफी टूरिस्ट आते हैं। रामपुर से नैनीताल की दूरी करीब 110 किलोमीटर है।

Credit: Canva

​बिनसर

वीकेंड में घूमने के लिए आप रामपुर से बिनसर पहुंच सकते हैं। रामपुर से यहां की दूरी करीब 190 किलोमीटर है।

Credit: Canva

​रानीखेत

घूमने के लिए रानीखेत भी एक शानदार हिल स्टेशन है। रामपुर से आप यहां वीकेंड में आने का ट्रैवल प्लान बना सकते हैं। रानीखेत से यहां की दूरी करीब 160 किलोमीटर है।

Credit: Canva

​भीमताल

रामपुर से आप घूमने के लिए वीकेंड में भीमताल का ट्रैवल प्लान बना सकते हैं। रामपुर से भीमताल की दूरी करीब 120 किलोमीटर है।

Credit: Canva

​अल्मोड़ा

अल्मोड़ा कुमाऊं के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशंस में से एक है। वीकेंड में आप रामपुर से यहां आ सकते हैं। रामपुर से अल्मोड़ा की दूरी करीब 170 किलोमीटर है।

Credit: Canva

​मुनस्‍यारी

मुनस्‍यारी एक सुंदर सा छोटा सा हिल स्टेशन है। वीकेंड में आप यहां अपने दोस्तों संग घूमने का प्लान बना सकते हैं। रामपुर से यहां की दूरी करीब 405 किलोमीटर है।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अगस्त में घूमने के लिए राजस्थान की ये जगह हैं बेस्ट, फैमिली संग जरूर बनाएं ट्रैवल प्लान

ऐसी और स्टोरीज देखें