Nov 22, 2023

ट्रेन की कौन-सी सीट होती है सबसे ज्यादा कंफर्टेबल

Srishti Srishti

ट्रेन का सफर

बचपन से लेकर बड़े होने तक, हम सबने कभी न कभी तो ट्रेन में सफर किया ही होगा। ट्रेन में सीट को लेकर काफी लड़ाईयां होती हैं।

Credit: canva

Vaishno Devi Package

ट्रेन की सीट

बच्चे खिड़की वाली सीट चाहते हैं तो महिलाएं और बूढ़े-बुजुर्ग ट्रेन के लोअर बर्थ की ताक में रहते हैं।

Credit: canva

Morning Wishes

सबसे कंफर्टेबल

वहीं, कई सारे लोग ऐसे हैं जो सुकून की नींद के लिए अपर बर्थ पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि, सबसे अच्छी सीट कौन सी होती है?

Credit: canva

Guru Tegh Bahadur

लोअर बर्थ

रेल में सफर के दौरान सबसे अच्छी सीट लोअर बर्थ मानी जाती है। हालांकि, यह सीट जल्दी मिलती नहीं है।

Credit: canva

वरिष्ठ नागरिकों

भारतीय रेलवे की तरफ से ट्रेनों में सफर करने के दौरान वरिष्ठ नागरिकों को लोअर बर्थ की प्राथमिकता दी जाती है।

Credit: canva

क्या है कारण

इसका सीधा कारण है कि बुजुर्ग लोगों को अपर या मिडिल बर्थ पर चढ़ने में परेशानी होती है और कुछ तो असमर्थ भी होते हैं।

Credit: canva

युवाओं की सीट

रेलवे के नियम के अनुसार, टिकट बुकिंग के दौरान युवाओं को अपर सीट रेफर की जाती है।

Credit: canva

​अनकंफर्टेबल सीट​

वहीं, ट्रेन के सबसे अनकंफर्टेबल सीट की बात करें तो मिडिल बर्थ को ज्यादातर पसंद नहीं करते हैं।

Credit: canva

​​मिडिल बर्थ ​

मिडिल बर्थ में बैठने और सोने में काफी ज्यादा दिक्कत आती है। रेलवे भी इस सीट को 30 से 40 वर्ष के लोगों को ही रेफर करती है।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: स्वैग से करें नए साल का स्वागत, देखें New Year सेलिब्रेट करने की ये BEST जगह

Find out More