Nov 22, 2023
बचपन से लेकर बड़े होने तक, हम सबने कभी न कभी तो ट्रेन में सफर किया ही होगा। ट्रेन में सीट को लेकर काफी लड़ाईयां होती हैं।
Credit: canva
बच्चे खिड़की वाली सीट चाहते हैं तो महिलाएं और बूढ़े-बुजुर्ग ट्रेन के लोअर बर्थ की ताक में रहते हैं।
Credit: canva
वहीं, कई सारे लोग ऐसे हैं जो सुकून की नींद के लिए अपर बर्थ पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि, सबसे अच्छी सीट कौन सी होती है?
Credit: canva
रेल में सफर के दौरान सबसे अच्छी सीट लोअर बर्थ मानी जाती है। हालांकि, यह सीट जल्दी मिलती नहीं है।
Credit: canva
भारतीय रेलवे की तरफ से ट्रेनों में सफर करने के दौरान वरिष्ठ नागरिकों को लोअर बर्थ की प्राथमिकता दी जाती है।
Credit: canva
इसका सीधा कारण है कि बुजुर्ग लोगों को अपर या मिडिल बर्थ पर चढ़ने में परेशानी होती है और कुछ तो असमर्थ भी होते हैं।
Credit: canva
रेलवे के नियम के अनुसार, टिकट बुकिंग के दौरान युवाओं को अपर सीट रेफर की जाती है।
Credit: canva
वहीं, ट्रेन के सबसे अनकंफर्टेबल सीट की बात करें तो मिडिल बर्थ को ज्यादातर पसंद नहीं करते हैं।
Credit: canva
मिडिल बर्थ में बैठने और सोने में काफी ज्यादा दिक्कत आती है। रेलवे भी इस सीट को 30 से 40 वर्ष के लोगों को ही रेफर करती है।
Credit: canva
Thanks For Reading!