Apr 8, 2024
ट्रेन में 5 साल से छोटे बच्चे का भी लेना होता है पूरा टिकट? क्या कहता है नियम
Medha Chawlaदेश में रोजाना लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं।
IRCTC Ladakh Packageट्रेन में सफर के लिए यात्रियों को टिकट लेना पड़ता है।
IRCTC Nepal Packageसफर के दौरान अक्सर अपने छोटे बच्चे को गोद में लेते हैं।
Summer Drinkलेकिन क्या आपको पता है कि 5 साल से छोटे बच्चे का कितना टिकट लगता है।
ट्रेन में 5 साल से छोटे बच्चे का कोई टिकट नहीं लगता है।
लेकिन अगर आप उसके लिए पूरी सीट लेना चाहते हैं तो आपको पूरा टिकट लेना होगा।
बच्चे की फुल सीट के लिए आपको वयस्क के अनुसार ही भुगतान करना होगा।
5-12 साल से कम की उम्र के बच्चे का टिकट लेना होता है।
सीट नहीं लेने पर आपको बच्चे के लिए हाफ टिकट लेना होगा।
अगर बच्चा 12 साल से बड़ा है तो उसे उम्र के आधार पर कोई छूट नहीं मिलेगी।
Thanks For Reading!
Next: छत्तीसगढ़ की ये जगह हैं अप्रैल में घूमने के लिए काफी अनोखी, दोस्तों संग जरूर बनाएं प्लान
Find out More