prabhat sharma
Sep 10, 2024
अगर आप हिल स्टेशन घूमने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बार में बेहद कम लोग ही जानते हैं।
Credit: istock
उत्तराखंड राज्य में स्थित ऋषिकेश से आप कुछ दूरी की यात्रा करके मनमोहक हिल स्टेशन धनौल्टी पहुंच सकते हैं। ऋषिकेश से धनौल्टी की दूरी महज 70 किलोमीटर ही है।
Credit: istock
हिमालय की बर्फीली चादर और मनमोहक दृश्य देखने के अगर आप आतुर हैं तो फिर धनौल्टी एवलांच की यात्रा करें ये एक फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन प्लेस है। इसके अलावा आप कैनOPY वॉक का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
Credit: istock
धनौल्टी में मौसम हमेशा ही ठंडा रहता है। यहां की मनमोहक वादियां, हरियाली और शांत वातावरण आपको स्वर्ग में होने का अहसास दिलाएगी। एक पल के लिए आपको ये भी लग सकता है कि मानो आप स्वर्ग में ही हों।
Credit: istock
धनौल्टी में जाकर आप रिवर राफ्टिंग के अलावा पैराग्लाइडिंग, माउंटेन बाइकिंग और कैंपिंग का हिस्सा बन सकते हैं। ये एक्टिविटीज आपको नया अनुभव देगी।
Credit: istock
धनौल्टी में कई धर्मिक स्थल भी मौजूद हैं। यहां पर जाकर आप सती माता, कांची माता और छोटा चमोली मंदिर के दर्शन कर सकते हैं। इन धार्मिक स्थल में आपको इतनी ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिलेगी।
Credit: istock
निजी कार, टैक्सी या बस के द्वारा आप इस खूबसूरत हिल स्टेशन पहुंच सकते हैं। 70 किलोमीटर का ये सफर आपको नई ताजगी से भर देगा। वहीं सड़क मार्ग से यात्रा करना बेहद सुगम भी है।
Credit: istock
अगर आप ट्रेन के माध्यम से इस खूबसूरत हिल स्टेशन में पहुंचने के उत्सुक हैं तो ये भी संभव है। धनौल्टी के सबसे पास देहारदून रेलवे स्टेशन है जहां पहुंचने के बाद आप बस से धनौल्टी पहुंच सकते हैं।
Credit: istock
जॉली ग्रांट एयरपोर्ट धनौल्टी के पास सबसे निकटतम एयरपोर्ट है। एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद आप बस या कार के जरिए इस हिल स्टेशन तक पहुंच सकते हैं।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स