prabhat sharma
Sep 11, 2024
ताजमहल के दीदार करने के लिए अक्सर पर्यटक आगरा यात्रा करते हैं। लेकिन, ये बाद बेहद कम लोग जानते हैं कि आगरा के पास ही स्वर्ग जैसी सुंदर जगह स्थित हैं जहां जाकर आपका दिन बन जाएगा।
Credit: Istock
आगरा से महज 1.5 से 2 घंटे की दूरी पर स्थित भरतपुर की यात्रा करना आपको नए एहसास से भर सकता है। भरतपुर मुख्य रूप से केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान या भरतपुर पक्षी अभयारण्य के लिए काफी ज्यादा फेमस है।
Credit: Istock
यहां पर आपको ऐसे-ऐसे पक्षी देखने को मिलेंगे जिनके दर्शन बेहद ही दुर्लभ है या फिर वो पक्षी लगभग-लगभग लुप्त हो चुके हैं। दुर्लभ और लुप्तप्राय पक्षी दोनों ही यहां पर देखने को मिलेंगे।
Credit: Istock
अगर आप अपने कैमरे के माध्यम से कुछ शानदार तस्वीरों को कैद करना चाहते हैं तो फिर भरतपुर आना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है। ये जगह फोटोग्राफरों और पक्षीविज्ञानियों को काफी रास आती है।
Credit: Istock
भरतपुर में पर्यटक गंगा माता का मंदिर, भरतपुर किला, कुसुम सरोवर और बृज विलास पैलेस की यात्रा कर सकते हैं। ये सारी जगह आपको काफी अच्छी फीलिंग देंगी।
Credit: Istock
भरतपुर पर प्रकृति की कृपा बरसी है ऐसे में अगर आप आगरा या आसपास के क्षेत्र से वीकेंड ट्रिप का प्लान कर रहे हैं तो फिर ये जगह आपके लिए परफेक्ट प्लेस हो सकती है।
Credit: Istock
आगरा से NH44 मार्ग द्वारा आप कार या टैक्सी लेकर सीधे भरतपुर पहुंच सकते हैं। इसके अलावा आगरा से भरतपुर के लिए नियमित बस चलती हैं जो आपको 2 घंटे या उससे कम समय में भरतपुर पहुंचा देगी।
Credit: Istock
आगरा कैंट स्टेशन से भरतपुर जंक्शन के लिए सीधी ट्रेन लेकर भी इस खूबसूरत जगह पहुंचा जा सकता है। रेल मार्ग से यात्रा करने पर आप लगभग 1-1.5 घंटे के बीच भरतपुर पहुंच जाएंगे।
Credit: Istock
भरतपुर के पास कोई एयरपोर्ट नहीं है ऐसे में यात्रियों को भरतपुर जाने के लिए फ्लाइट से पहले आगरा एयरपोर्ट पहुंचना होगा। यहां से आप सड़क मार्ग या रेलमार्ग के जरिए भरतपुर पहुंच सकते हैं।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स