​अप्रैल में घूमने के लिए बंगाल की ये जगह हैं सबसे खास, ट्रैवल प्लान में आज ही करें शामिल

Medha Chawla

Apr 15, 2024

​हावड़ा ब्रिज

पश्चिम बंगाल का हावड़ा ब्रिज दुनिया का प्रसिद्ध आकर्षण है। दूर-दूर से टूरिस्ट इस ब्रिज को देखने के लिए आते हैं।

Credit: Canva

IRCTC Kashmir Package

​सुंदरबन नेशनल पार्क

पश्चिम बंगाल में आप घूमने के लिए सुंदरबन नेशनल पार्क भी जा सकते हैं। सुंदरबन नेशनल पार्क एक टाइगर रिजर्व और बायोस्फीयर रिजर्व भी है।

Credit: Canva

Summer Shayari in Hindi

​सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल का एक छोटा और सुंदर हिल स्टेशन है। सिलीगुड़ी 'गेटवे टू नॉर्थ ईस्ट इंडिया' के नाम से भी काफी फेमस है।

Credit: Canva

Summer Best Superfoods

कोलकाता

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पूरे राज्य में घूमने के बेस्ट ऑप्शंस में से एक है। बंगाल घूमने के लिए आना वाला हर शख्स यहां जरूर आता है।

Credit: Canva

​हल्दिया

पश्चिम बंगाल में घूमने के लिए हल्दिया भी बेस्ट ऑप्शंस में से एक है। हल्दिया आकर्षक समुद्री ड्राइव और आश्चर्यजनक दृश्यों के साथ तट पर स्थित एक सुंदर शहर है।

Credit: Canva

​कालिम्पोंग

पश्चिम बंगाल में घूमने के लिए कालिम्पोंग बेहद सुंदर जगह है। कालिम्पोंग दार्जिलिंग का एक छोटा सा हिल स्टेशन है। देश के साथ विदेशों से भी टूरिस्ट यहां घूमने के लिए आते हैं।

Credit: Canva

​दार्जिलिंग

दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल में घूमने की फेमस जगहों में से एक है। दार्जिलिंग घूमने के लिए दूर-दूर से टूरिस्ट यहां आते हैं। हनीमून के लिए भी ये जगह काफी स्पेशल है।

Credit: Canva

​बैरकपुर

कोलकाता से करीब 35 किलोमीटर उत्तर में हुगली नदी पर स्थित बैरकपुर पश्चिम बंगाल में घूमने की खास जगहों में से एक है। दूर-दूर से टूरिस्ट यहां घूमने के लिए आते हैं।

Credit: Canva

​दीघा

दीघा पश्चिम बंगाल में घूमने की बेस्ट जगहों में से एक है। यहां आप खासतौर से न्यू दीघा बीच, तलसारी बीच और शंकरपुर बीच में घूम सकते हैं।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये हैं नेपाल के खूबसूरत हिल स्टेशंस, सस्ते में देख लेंगे जन्नत वाले नजारे

ऐसी और स्टोरीज देखें