Jan 13, 2024

पाकिस्तान में कितने में लगता है Wi-FI, जानें भारत से महंगा या सस्ता

Vishal Mathel

इंटरनेट, सोशल मीडिया और ओटीटी के लिए हम इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं।

Credit: iStock

भारत में सबसे सस्ता Wi-FI प्लान

भारत में सबसे सस्ते Wi-FI प्लान की कीमत 399 रुपये है। इस प्लान में 30Mbps स्पीड से डेटा मिलता है।

Credit: iStock

फ्लिपकार्ट पर लूट शुरू

पाकिस्तान का सबसे सस्ता Wi-FI प्लान

लेकिन क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान में सबसे सस्ते Wi-FI प्लान की कीमत कितनी है।

Credit: iStock

Wi-FI प्लान

सबसे सस्ते प्लान की बात करें तो पाकिस्तानी PTCL टेलीकॉम कंपनी 6Mbps वाला प्लान ऑफर करती है। इस प्लान की कीमत 2,050 रु (पाकिस्तान रुपये) है।

Credit: iStock

30Mbps प्लान की पाकिस्तान में कीमत

वहीं पाकिस्तान में 30Mbps वाले प्लान की कीमत 3,200 पाकिस्तान रुपये है।

Credit: iStock

100Mbps

भारत में इस प्लान की कीमत करीब 700 रुपये है।पाकिस्तान में इसी प्लान की कीमत 8,800 पाकिस्तान रुपये ( करीब 2,634 भारतीय रुपये) है। ​​

Credit: iStock

पाकिस्तान की टॉप इंटरनेट स्पीड

फरवरी 2023 की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में 15.6Mbps सबसे फास्ट डाउनलोड स्पीड है।

Credit: iStock

151वें नंबर पर पाकिस्तान

स्पीडटेस्ट के अनुसार, नवंबर 2023 में पाकिस्तान मोबाइल स्पीड के मामले में दुनिया में 124वें और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में 151वें स्थान पर है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: 10वीं सदी से आया है Bluetooth, जानें इसकी रोचक कहानी