Jan 13, 2024

10वीं सदी से आया है Bluetooth, जानें इसकी रोचक कहानी

Vishal Mathel

हम सभी मोबाइल फोन में ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं।

Credit: iStock

क्यों रखा गया ब्लूटूथ नाम

लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि ब्लूटूथ का नाम ब्लूटूथ क्यों रखा गया?

Credit: iStock

फ्लिपकार्ट पर लूट शुरू

कहां से आया ब्लूटूथ का नाम

"Bluetooth" शब्द का नाम एक नॉर्वेजियन वास्तविकता के आधार पर है। जैकोबस "जाप" कॉर्नेलिस हार्टसन ने 1994 में ब्लूटूथ का आविष्कार किया था।

Credit: Twitter

वाइकिंग राजा और ब्लूटूथ

इसका नाम एक वाइकिंग और नॉर्वेजियन राजा, हेराल्ड "ब्लूटूथ" ग्रेट (Harald "Bluetooth" Gormsson) के नाम पर रखा गया है।

Credit: Twitter

हेराल्ड "ब्लूटूथ" ग्रेट

डेनिश में हेराल्ड ब्लाटंड गोर्मसेन या अंग्रेजी में हेराल्ड ब्लूटूथ गोर्मसन 10वीं शताब्दी के मध्य में दक्षिणी डेनमार्क के राजा थे।

Credit: iStock

वायरलेस तकनीक

Bluetooth एक वायरलेस संचार तकनीक है जो डिवाइस को कनेक्ट करने का काम करती है।

Credit: iStock

ऐसे आया ब्लूटूथ नाम

हेराल्ड "ब्लूटूथ" भी अपने समय में अलग-अलग राजा और जनता को एकत्र करने के लिए प्रयासरत थे, इसीलिए इनके नाम पर इस तकनीक का नाम Bluetooth रखा गया।

Credit: Times Now Digital

दुनियाभर में होता है ब्लूटूथ का इस्तेमाल

Bluetooth तकनीक को स्वीकृति मिली और इसे अब दुनियाभर में स्मार्टफोन के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: ये क्या! सैम अल्टमैन ने मर्द से ही कर ली शादी, तस्वीरों में देखें बॉयफ्रेंड की झलक