Nov 29, 2023
अक्सर हम स्मार्टफोन या लैपटॉप पर जब लाइव किक्रेट मैच देखते हैं तो हमें एक या दो बॉल पीछे का मैच दिखता है।
Credit: Times Now Digital
जबकि इसी टाइम पर टीवी पर मैच आगे चल रहा होता है। कई बार यह अंतर 2 से 5 मिनट तक का हो जाता है।
Credit: Times Now Digital
यदि आप भी लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान इस समस्या का सामना करते हैं तो यहां हम आपको इसका कारण बताने वाले हैं।t
Credit: Times Now Digital
आप Hotstar ही नहीं बल्कि JioCinema पर भी आप लाइव स्ट्रीम करेंगे तब भी आपको मैच 1-2 बॉल पीछे ही दिखेगा।
Credit: Twitter
दरअसल, OTT प्लेटफार्म अपनी ओर से सभी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग समय पर ही करते हैं, लेकिन इसमें देरी होना कई नेटवर्क और कई अन्य कारणों पर निर्भर करता है।
Credit: Twitter
स्ट्रीमिंग कई कारकों पर निर्भर करती है, जिसमें वीडियो देखते समय आपके डिवाइस की इंटरनेट स्पीड, डीएनएस रूटिंग, लेटेंसी, हॉप्स की संख्या आदि शामिल हैं।
Credit: iStock
स्ट्रीमिंग में देरी का मुख्य कारण नेटवर्क लेटेंसी ही है, जो मैच को 2-3 मिनट की देरी से फोन में दिखाता है। इतना ही समय डाउनलोडिंग और अपलोडिंग में भी लगता है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More