Nov 28, 2023

हवाई जहाज में Flight Mode में क्यों रखा जाता है फोन, जानें वजह

Vishal Mathel

Flight Mode

हवाई जहाज में सफर के दौरान स्मार्टफोन को Flight Mode में रखने या स्विच ऑफ करना होता है।

Credit: iStock

एयरप्लेन मोड

चाहे फ्लाइट 1 घंटे की हो या 1 दिन की फ्लाइट टेक ऑफ करने से पहले ही फोन को एयरप्लेन मोड पर करने के लिए अनाउंसमेंट हो जाता है।

Credit: iStock

फोन में मौसम अलर्ट

क्या है Flight Mode

फ्लाइट मोड एक ऑप्शन है, जिसकी मदद से स्मार्टफोन को स्विच ऑफ किए बिना नेटवर्क कनेक्टिविटी को बंद किया जा सकता है। Flight Mode में आप फोन को ऑफलाइन इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: iStock

फ्लाइट मोड में खेल सकते हैं गेम

Flight Mode में आप फोन में कॉल नहीं कर सकते और न इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, आप ऑफलाइन वीडियो या गेम प्ले कर सकते हैं।

Credit: iStock

क्यों जरूरी है Flight Mode

उड़ान के दौरान मोबाइल सिग्नल फ्लाइट के कम्यूनिकेशन सिग्नल को प्रभावित कर सकते हैं।

Credit: iStock

Flight Mode ऑन नहीं करने पर क्या होगा

यदि आप उड़ान के दौरान मोबाइल को बंद या फ्लाइट मोड पर नहीं करते हैं तो इससे विमान का कम्यूनिकेशन और नेविगेशन काम करना बंद कर सकता है और विमान दुर्घटनाग्रस्त भी हो सकता है।

Credit: iStock

रास्ता भटक सकता है विमान

अगर विमान का कम्यूनिकेशन और नेविगेशन सिस्टम प्रभावित होता है तो यह रास्ता भटक सकता है और क्रैश तक हो सकता है।

Credit: iStock

बहुत जरूरी है फ्लाइट मोड

यानी मामूली सा लगने वाला यह मोबाइल फीचर्स आपको खौफनाक हादसे का शिकार होने से बचा सकता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: सुंदर पिचाई को नहीं पसंद iPhone, जानें गूगल के सीईओ ने क्या बताई वजह