Feb 8, 2024

क्या होता है eSIM, फायदे जान तुरंत फेंक देंगे पुराना सिम

Vishal Mathel

डिजिटल सिम कार्ड

eSIM एक डिजिटल सिम कार्ड (वर्चुअल सिम कार्ड) होता है जिसे सॉफ्टवेयर के जरिए एक्टिव किया जाता है।

Credit: Canva

eSIM का पूरा नाम

eSIM का पूरा नाम एंबेडेड-सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल है।

Credit: Canva

Propose Day 2024

वर्चुअल सिम

eSIM यानी वर्चुअल सिम कार्ड को आप किसी भी सपोर्टेड डिवाइस में एक्टिवेट कर सकते हैं।

Credit: Canva

फिजिकल सिम से कैसे अलग

ई-सिम, फिजिकल सिम कार्ड का उपयोग किए बिना आपको नेटवर्क कवरेज देता है।

Credit: Canva

इंटरनल मेमोरी

आसान भाषा में कहें तो eSIM फोन की इंटरनल मेमोरी की तरह होते हैं।

Credit: Canva

आसानी से कर सकते हैं ट्रांसफर

eSIM का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसे आसानी से फोन में ट्रांसफर किया जा सकता है।

Credit: Canva

eSIM कार्ड का फायदा

फोन के चोरी होने या खोने की हालत में eSIM को फोन से बाहर निकालना तकरीबन नामुमकिन होता है। ऐसे में फोन को ट्रेस किया जा सकता है।

Credit: Canva

iPhone के साथ eSIM का सपोर्ट मिलता है।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: Instagram पर वायरल हो जाएगी रील्स, जान लें ये 10 तरीके