Feb 7, 2024

Instagram पर वायरल हो जाएगी रील्स, जान लें ये 10 तरीके

Vishal Mathel

वॉयस फिल्टर का उपयोग करें

इंस्टाग्राम आपको अपने वीडियो में वॉयस फिल्टर जोड़ने की अनुमति देता है, इससे आप अपना वॉयसओवर भी एड कर सकते हैं। आप अपनी आवाज को बदल भी सकते हैं।

Credit: Canva

साउंड इफेक्ट्स

आप ऑडियो एडिट फीचर्स से अपने इंस्टाग्राम रील्स में अलग-अलग साउंड इफेक्ट्स भी जोड़ सकते हैं। जौसे तालियाँ, जयकार, थप्पड़ की आवाज, या बकरी का मिमियाना आदि जोड़ सकते हैं।

Credit: Canva

गर्लफ्रेंड खोजने में ChatGPT की मदद

टेम्प्लेट का उपयोग करें

इंस्टाग्राम पर आप अपनी पसंद के टेम्प्लेट भी एड कर सकते हैं। इससे रील काफी अच्छी दिखेगी।

Credit: Canva

ट्रांजिशन इफेक्ट

इंस्टाग्राम के ट्रांजिशन इफेक्ट आपकी रील्स को शानदार बनाते हैं। इससे यह देखने में काफी दिलचस्प और यूनिक लगती है। आप इंस्टाग्राम क्रिएट मोड पर स्पार्कल आइकन पर टैप करके ट्रांजिशन इफेक्ट जोड़ सकते हैं।

Credit: Canva

इंस्टाग्राम रील्स को शेड्यूल करें

सही समय पर रील्स पोस्ट करना बहुत जरूरी है। आप अपने इंस्टाग्राम रील्स को शेड्यूल करने के लिए हूटसुइट जैसे सोशल मीडिया मैसेजमेंट ऐप का उपयोग कर सकते हैं।

Credit: Canva

रील्स में कमेंट्स पर रिप्लाई करें

एक नई रील के साथ अपनी रील पर कमेंट्स का जवाब दें। आप रील में टेक्स्ट भी जोड़ सकते हैं, जिसका उपयोग कमेंट्स का उत्तर देने के लिए किया जा सकता है। टेक्स्ट आपकी रील पर स्टिकर के रूप में दिखाई देगा।

Credit: Canva

हाइलाइट्स को रील्स में बदलें

इससे आपकी एक्टिविटी को रील्स में बदला जा सकता है। जैसे आप किसी शहर घूमने गए हैं और आपने वहां अलग-अलग स्टोरीज पोस्ट की हैं तो आप आखिर में इसे रील्स में बदल सकते हैं।

Credit: Canva

ऑडियो लाइब्रेरी में खोजे सकते हैं अपनी पसंद का गाना

क्या आप किसी गाने का नाम भूल गए हैं तो आप गाने के बोल की मदद से उसे खोज सकते हैं।

Credit: Canva

गाने सेव करें और बाद में इस्तेमाल करें

रील्स देखते समय आपको कोई गाना पसंद आता है तो उसे सेव कर लें। ताकि आप उसपर बादमें रील्स बना सकें। इससे बाद में गाना खोजने में दिक्कत नहीं होगी।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: फोन में कवर लगाएं या नहीं? ChatGPT ने बताया गजब का तरीका

Find out More