Apr 26, 2024
Credit: Canva
Credit: Canva
Credit: Canva
इस फीचर को ऑन करने के बाद मैसेज अपने तय समय के बाद अपने आप डिलीट हो जाते हैं। यानी सिक्योरिटी एकदम टाइट। इसका इस्तेमाल आप ग्रुप और पर्सनल चैट के लिए कर सकते हैं।
Credit: Canva
क्या आपको पता है कि WhatsApp ऐप लॉक के साथ अब आप Chat भी Lock कर सकते हैं। इससे आपकी पर्सनल बातें पर्सनल ही रहेंगी। Chat बॉक्स में जाकर इस फीचर को आप ऑन कर सकते हैं।
Credit: Canva
बहुत कम लोगों को पता होगा कि WhatsApp खुद को भी मैसेज करने की सुविधा देता है। जी हां आप इसे YOU से खोज सकते हैं। कॉन्टैक्ट लिस्ट से यह नंबर सबसे ऊपर होता है।
Credit: Canva
पिन चैट से आप सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली चैट को सबसे ऊपर रख सकते हैं। यानी आपको बार-बार इन चैट को खोजना नहीं पड़ेगा। WhatsApp अब यूजर्स को पिन मैसेज की सुविधा भी दे रहा है।
Credit: Canva
यह फीचर काफी पुराना है लेकिन ग्रुप चैट के लिए काफी काम का है। आपको बस किसी के भी नाम के आगे (@) लगाना है और उस व्यक्ति को यह मैसेज अलग से दिखाई दे जाएगा। यानी उसे पता चल जाएगा कि ग्रुप में उसके लिए मैसेज है।
Credit: Canva
Thanks For Reading!
Find out More