Apr 26, 2024

Airtel Vs Jio: 5G इंटरनेट के मामले में कौन सबसे फास्ट

Vishal Mathel

भारत में 5G

भारत में 5G इंटरनेट की शुरुआत 1 अक्टूबर 2022 को हुई है।

Credit: canva

Airtel Vs Jio

भारत में केवल दो टेलीकॉम कंपनी एयरटेल और जियो ही 5G सर्विस देते हैं।

Credit: canva

कौन सबसे फास्ट

लेकिन क्या आपको पता है कि Airtel और Jio में से कौन सबसे फास्ट 5G नेटवर्क है।

Credit: canva

कौन कितना आगे

अक्टूबर 2023 की ओपनसिग्नल रिपोर्ट के अनुसार, Jio की 5G डाउनलोड स्पीड एयरटेल की तुलना में फास्ट है।

Credit: canva

हालांकि, एयरटेल यूजर्स के पास Jio यूजर्स की तुलना में फास्ट 5G अपलोड स्पीड है।

Credit: canva

डाउनलोड स्पीड में कौन आगे

इस रिपोर्ट के मुताबिक, जियो 5G यूजर की औसत डाउनलोड स्पीड 416.55 mbps है। जबकि एयरटेल 5G की औसत डाउनलोड स्पीड 213.3 mbps है।

Credit: canva

ओपनसिग्नल के अनुसार, जियो 5G की डाउनलोड स्पीड एयरटेल से 25.5% ज्यादा है।

Credit: canva

​अपलोड स्पीड किसकी ज्यादा

​जबकि अपलोड स्पीड की बात करें, तो एयरटेल 25.1 mbps की स्पीड के साथ जियो से आगे है। जियो की अपलोड स्पीड 6.4 mbps है।​

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: Instagram या WhatsApp? वीडियो कॉलिंग में कहा लगेगा सबसे कम डेटा