Feb 24, 2024

स्मार्टफोन का कैमरा कई कारणों से खराब हो सकता है। कुछ चीजें हम यहां बता रहे हैं।

Vishal Mathel

कैमरा लेंस पर स्क्रैच

कैमरा लेंस पर स्क्रैच या अन्य किसी प्रकार का आवरण होने से फोटो की क्वालिटी प्रभावित हो सकती है। इससे बचने के लिए आजकल मार्केट में कैमरा लेंस प्रोटेक्शन मिलते हैं।

Credit: canva

एडेप्टिव सेटिंग्स की कमी

कई बार, अच्छी फोटो लेने के लिए सही एडेप्टिव और ऑप्टिमाइज सेटिंग्स का अभाव होता है। आपको ऐसी स्थिति में कैमरा सेटिंग को ठीक करना जरूरी है।

Credit: canva

बंद हो रहा है Gmail?

केमिस्ट्री और लाइटिंग का अभाव

अपेक्षाकृत अच्छी फोटो के लिए अच्छी केमिस्ट्री और लाइट अहम है। लाइटिंग की कमी या अव्यवस्था कैमरे के परफॉर्मेंस को प्रभावित कर सकती है।

Credit: canva

गलत डायरेक्शन

फोन कैमरे को सीधे सूरज की तरफ करके फोटो क्लिक करने से यह कैमरे के लेंस पर लाइट के फ्लेयर पैटर्न बना देता है। इससे फोटो की क्वालिटी खराब हो जाती है।

Credit: canva

फोन कैमरे को जानना जरूरी

आपको फोन कैमरा की सेटिंग्स को ध्यान में रखकर फोटो क्लिक करना चाहिए। अच्छी फोटो के लिए आप HDR, ऑटोफोकस और OIS का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: canva

स्मार्टफोन कैमरे की साफ-सफाई की कमी

कभी-कभार, लेंस पर फिंगरप्रिंट, डस्ट लग जाती है। इससे फोटो क्लियर नहीं आएगी। ऐसे में फोटो क्लिक करने से पहले कैमरे के लेंस को साफ करना जरूरी हो जाता है।

Credit: canva

इन गलतियों से खराब होता है स्मार्टफोन का कैमरा, भूलकर भी न करें

Smartphone camera gets damaged due to these mistakes

Credit: canva

अपडेट

फोन के साथ कैमरे को भी अपडेट की जरूरत होती है। इससे इसकी परफॉर्मेंस अच्छी होती है। इसलिए फोन को हमेशा अपडेट रखें।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: किसी ने भेजकर डिलीट कर दिया WhatsApp मैसेज? ये है पढ़ने का तरीका