Feb 24, 2024

किसी ने भेजकर डिलीट कर दिया WhatsApp मैसेज? ये है पढ़ने का तरीका

Vishal Mathel

मैसेजिंग और चैटिंग के लिए हम अक्सर WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं।

Credit: Canva

WhatsApp पर कोई मैसेज भेजे और उसे डिलीट कर दे तो यह काफी निराशाजनक होता है।

Credit: Canva

बंद हो रहा है Gmail?

लेकिन एक फीचर की मदद से आप इन डिलीट किए हुए मैसेज को पढ़ सकते हैं।

Credit: Canva

इसके लिए आपको फोन की सेटिंग में जाना है और 'नोटिफिकेशन' पर जाना है।

Credit: Canva

अब यहां से 'नोटिफिकेशन हिस्ट्री' पर जाएं और इसे ऑन कर दें।

Credit: Canva

इसे ऑन करने के लिए 'यूज नोटिफिकेशन हिस्ट्री' के आगे मौजूद बटन को टॉगल करें।

Credit: Canva

अब आप WhatsApp पर आया कोई भी मैसेज पढ़ सकते हैं। डिलीट होने के बाद भी।

Credit: Canva

WhatsApp के अलावा आप इस फीचर से इंस्टाग्राम और अन्य ऐप के डिलीट मैसेज भी पढ़ सकते हैं।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: हर स्मार्टफोन में होने ही चाहिए ये 5 ऐप, काम हो जाएगा आसान