Mar 4, 2024

​बिना कार्ड के ATM से निकाल सकते हैं पैसे, जान लें तरीका

Vishal Mathel

​हम ATM से कैश निकालने के लिए अक्सर डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं।

Credit: canva

​लेकिन क्या हो जब हमें कैश की जरूरत हो और ATM कार्ड साथ न हो?

Credit: canva

​फिकर की कोई बात नहीं!

आप बिना ATM कार्ड के भी UPI और स्मार्टफोन की मदद से कैश निकाल सकते हैं।

Credit: canva

सबसे सस्ता AMOLED डिस्प्ले फोन

​स्टेप-1

सबसे पहले ATM पर जाएं और उसमें बिना कार्ड के पैसे निकालने का विकल्प चुनें।

Credit: canva

​स्टेप-2

उसमें आपको UPI के जरिए पहचान देने का विकल्प (स्टेट बैंक में क्यूआर कैश) दिखेगा।

Credit: canva

​स्टेप-3

अपने मोबाइल में UPI ऐप खोलें और सामने दिख रहे QR कोड को स्कैन करें।

Credit: canva

​स्टेप-4

आप 5000 रुपये तक कैश निकालने के लिए प्रोसेस कर सकते हैं। आखिर में UPI ऐप में पिन दर्ज करें।

Credit: canva

​स्टेप-5

UPI पिन दर्ज करके 'Proceed' बटन को सिलेक्ट करें और इसके बाद आप ATM से कैश प्राप्त कर सकते हैं।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: एक फोन में चलेंगे दो WhatsApp अकाउंट, जान लें तरीका