Mar 3, 2024
WhatsApp ने हाल ही में डुअल एप्स फीचर को जारी किया है। इसकी मदद से आप एक ही फोन में दो अलग-अलग नंबर से व्हाट्सएप चला सकते हैं।
Credit: Canva
अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप ओपन करें और सेटिंग में जाएं।
Credit: Canva
यहां आपको सबसे ऊपर आपका नाम और एक क्यूआर कोड दिखाई देगा।
Credit: Canva
क्यूआर कोड के बगल में एक डाउन सिंबल है। इसपर टैप करें। यहां आपको एड अकाउंट का ऑप्शन दिखेगा।
Credit: Canva
एड अकाउंट पर टैप करने के बाद आपको 'Agree and Continue' पर टैप करना है।
Credit: Canva
अब जिस नंबर से आप नया व्हाट्सएप अकाउंट बनाना चाहते हैं दर्ज करें।
Credit: Canva
आखिर में ओटीपी की मदद से नंबर कंफर्म करें और अकाउंट एड हो जाएगा। अब आप एक साथ दोनों नंबर से व्हाट्सएप चला पाएंगे
Credit: Canva
आप सेटिंग के प्रोफाइल ऑप्शन में जाकर अकाउंट को स्विच कर सकते हैं।
Credit: Canva
Thanks For Reading!
Find out More