Mar 3, 2024

एक फोन में चलेंगे दो WhatsApp अकाउंट, जान लें तरीका

Vishal Mathel

डुअल एप्स फीचर

WhatsApp ने हाल ही में डुअल एप्स फीचर को जारी किया है। इसकी मदद से आप एक ही फोन में दो अलग-अलग नंबर से व्हाट्सएप चला सकते हैं।

Credit: Canva

स्टेप-1

अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप ओपन करें और सेटिंग में जाएं।

Credit: Canva

स्टेप-2

यहां आपको सबसे ऊपर आपका नाम और एक क्यूआर कोड दिखाई देगा।

Credit: Canva

सैमसंग का सस्ता फोन

स्टेप-3

क्यूआर कोड के बगल में एक डाउन सिंबल है। इसपर टैप करें। यहां आपको एड अकाउंट का ऑप्शन दिखेगा।

Credit: Canva

स्टेप-4

एड अकाउंट पर टैप करने के बाद आपको 'Agree and Continue' पर टैप करना है।

Credit: Canva

स्टेप-5

अब जिस नंबर से आप नया व्हाट्सएप अकाउंट बनाना चाहते हैं दर्ज करें।

Credit: Canva

​स्टेप-6

आखिर में ओटीपी की मदद से नंबर कंफर्म करें और अकाउंट एड हो जाएगा। अब आप एक साथ दोनों नंबर से व्हाट्सएप चला पाएंगे

Credit: Canva

ऐसे करें अकाउंट स्विच

आप सेटिंग के प्रोफाइल ऑप्शन में जाकर अकाउंट को स्विच कर सकते हैं।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: AI ने दिखाया अनंत-राधिका वेडिंग का आलीशान जश्न, दौलत देख चकरा जाएगा दिमाग