Feb 15, 2024

बिना इंटरनेट के रास्ता बताएगा Google Map, जानें ये तरीका

Vishal Mathel

गूगल मैप

नई जगह खोजने और रास्ता देखने के लिए अक्सर हम गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं।

Credit: canva

इंटरनेट की होती है जरूरत

गूगल मैप पर लाइव लोकेशन और रास्ता देखने के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत होती है।

Credit: canva

Redmi का सबसे सस्ता फोन

बिना इंटरनेट के ऐसे करता है काम

लेकिन क्या आप जानते हैं कि गूगल मैप में एक फीचर ऐसा भी है जो बिना इंटरनेट के भी रास्ता बताता है।

Credit: canva

ऑफलाइन मैप्स

इस फीचर का नाम ऑफलाइन मैप्स है। फीचर को ऑन करने के लिए आपको गूगल मैप्स के टॉप राइट कॉर्नर से प्रोफाइल आइकन पर जाना है।

Credit: canva

स्टेप-1

अब यहां मेन्यू से ऑफलाइन मैप्स पर टैप करें।

Credit: canva

स्टेप-2

अब 'सिलेक्ट योर ऑन मैप' पर टैप करें और एरिया सिलेक्ट करें।

Credit: canva

स्टेप-3

आप इन या आउट पिंच कर सकते हैं। इसके बाद आपको Download पर टैप करना होगा।

Credit: canva

स्टेप-4

अब आप जब चाहें बिना इंटरनेट के इस मैप को एक्सेस कर सकते हैं।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: नए फोन में ट्रांसफर करना है WhatsApp Chat, QR कोड से चुटकियों में हो जाएगा काम